CM भजनलाल शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में भरतपुर से MBBS का छात्र गिरफ्तार 

आरोप है छात्र सोशल साइट 'एक्स' पर पोस्ट्स के ज़रिये सीएम की छवि को नुकसान पहुंचाने और दो जातियों के बीच वैमनस्य फैलाने की कोशिश कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Bharatpur News: भरतपुर के मथुरा गेट थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर सीएम और एक जाति विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक अरविंद फौजदार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, युवक लगातार भड़काऊ पोस्ट डालकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहा था. इस मामले में एक बीजेपी कार्यकर्ता लाखन सिंह, निवासी जघीना, थाना उद्योग नगर, ने शिकायत दर्ज करवाई थी .

जानकारी के मुताबिक आरोपी अरविंद फौजदार दिल्ली से एमबीबीएस फाइनल ईयर का छात्र है. 

जाति विशेष के खिलाफ भी भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप 

लाखन सिंह ने बताया कि 'The Society of Warriors @Unityjat' नामक सोशल मीडिया अकाउंट से यह आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की जा रही थी. यह अकाउंट अरविंद फौजदार नामक युवक द्वारा संचालित है, जो एक जाति विशेष के खिलाफ लगातार झूठे आरोप लगाकर उन्हें अपमानित करने और समाज में आक्रोश पैदा करने की कोशिश कर रहा था.

आरोप है की अरविन्द ने सीएम के बारे में भ्रामक जानकारी पोस्ट की थी

आरोप है कि आरोपी ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को भी बार-बार निशाना बनाते हुए उनके फोटो से छेड़छाड़ कर उन्हें टैग करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी. इन पोस्ट्स से सीएम की छवि को नुकसान पहुंचाने और दो जातियों के बीच वैमनस्य फैलाने की कोशिश की जा रही थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की और युवक को गिरफ्तार कर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें -