Rajasthan: MBBS के छात्र ने मेड‍िकल कॉलेज की छत से कूदकर दी जान, कॉलेज पहुंचे पर‍िजन 

Rajasthan: बीआर अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर का एग्‍जाम चल रहा है. छात्र रात्र‍ि में करीब ढाई बजे पढ़ाई कर रहा था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MBBS के छात्र की मौत के बाद पोस्‍टमार्टम हाउस पर पहुंचे पर‍िजन.

Rajasthan: सिरोही के पालडी एम थाना क्षेत्र के बीआर अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में सोमवार देर रात को एक MBBS के छात्र ने सुसाइड कर ल‍िया. वह मेड‍िकल कॉलेज की तीसरी मंज‍िल से नीचे कूद गया. घटना की सूचना पर पालडी एम थाना पुलिस और सीओ पुष्पेंद्र सिंह वर्मा मौके पर पहुंच गए. शव को कब्‍जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सूचना पर छात्र के पर‍िजन मौके पर पहुंच गए.  

मेड‍िकल कॉलेज की तीसरी मंज‍िल से कूदा 

सीओ पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया की सोमवार देर रात करीब 2.30 बजे मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंज‍िल से छात्र राहुल गरासिया नीचे कूदकर आत्‍महत्‍या कर ल‍िया. वह पाली ज‍िले के नाना का रहने वाला था. मेडिकल कॉलेज से जानकारी मिली की छात्र राहुल गरासिया रात्रि में करीब 2.30 बजे तक पढ़ाई कर रहा था. जिसके बाद कॉलेज की छत पर गया और वहां से नीचे कूद गया. मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल पर मृतक छात्र के चप्पल, मोबाइल और जैकेट मिला है. घटना के बाद अन्य छात्रों में हड़कंप मच गया.

सेकंड ईयर के चल रहे थे फाइनल एग्जाम 

जानकारी के अनुसार मृतक राहुल गरासिया साल 2022 बैच का MBBS का छात्र था, जिसकी एमबीबीएस के सेकंड ईयर के फ़ाइनल एग्जाम चल रहे थे. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

बड़ी संख्या में छात्र और परिजन पहुंचे जिला अस्पताल 

घटना की जानकारी मिलने पर मेडिकल कॉलेज के छात्र बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे. फिर जिला अस्पताल पहुंचे. उधर घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन गांव से बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच, जहां परिजन और प्रशासन के बीच बातचीत जारी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: झालावाड़ से बड़ी खबर, पति और पत्नी ने 2 बच्चों के साथ फांसी लगाकर की आत्महत्या