PM Modi Bikaner Visit: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर एवं विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बुधवार (21 मई) को चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मई के प्रस्तावित दौरे के दृष्टिगत किए गए निरीक्षण के दौरान चिकित्सा मंत्री ने पलाना स्थित सभा स्थल पर चिकित्सा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इससे पहले प्रमुख शासन सचिव ने पीबीएम अस्पताल के हल्दीराम मूलचंद कार्डियोवैस्कुलर हॉस्पिटल, सेटेलाइट हॉस्पिटल गंगा शहर, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगाशहर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देशनोक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलाना का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
सभी अस्पतालों में हीट वेव प्रबंधन को देखा तथा लू तापघात से ग्रसित मरीजों को तत्काल उपचार देने संबंधी सेवाओं को पुख्ता रखने के निर्देश दिए.
पलाना में आम सभा स्थल के पास अस्थाई अस्पताल
चिकित्सा मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव ने पलाना स्थित आम सभा स्थल के पास स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए अस्थाई अस्पताल का भी निरीक्षण किया और वहां सभी चिकित्सा व्यवस्थाओं को देखा. चिकित्सा मंत्री ने उपलब्ध बेड, उपकरण, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, हीटवेव प्रबंधन के लिए जरूरी आईवी फ्लूड, आईवी सेट, ओआरएस तथा अन्य दवाइयों की व्यवस्था का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने बेड संख्या बढ़ाने और समुचित संख्या में चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ की तैनाती बढ़ाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने सभा स्थल के नजदीक के समस्त अस्पतालों में व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए.
इससे पहले राठौड़ ने निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा के साथ हल्दीराम मूलचंद कार्डियोवैस्कुलर सेंटर के इंटेनसिव कार्डिक केयर यूनिट में इमरजेंसी सेवाओं का निरीक्षण किया. साथ ही कार्डियक इमरजेंसी, एसीसीयू-2 में दी जाने वाली चिकित्सा व्यवस्थाओं को भी देखा. इस दौरान प्रभारी डॉ. देवेंद्र अग्रवाल एवं विभागाध्यक्ष डॉ. पिंटू नाहटा ने कार्डियक अस्पताल में दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की आधुनिकतम चिकित्सा सेवाओं की जानकारी दी.
निरीक्षण के दौरान राठौड़ ने कंटीन्जेंसी रूम का भी अवलोकन किया. साथ ही, कैथ लैब एवं प्रस्तावित दो नवीन कैथ लैब का भी अवलोकन किया.
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी के बीकानेर दौरे का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल, 26 हजार करोड़ में राजस्थान को क्या-क्या मिलेगा?