Mehandipur Balaji: प्रेत बाधा भगाने मेहंदीपुर बालाजी आई महिला गंदे नाले में कूदी, नाक तक दलदल में धंसी

Mehandipur Balaji: मेहंदीपुर बालाजी के पूरे इलाके का गंदा पानी इसी नाले में आता है, और नाले की गहराई अधिक है. नाले में महिला के कूदने से इलाके में हड़कंप मच गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मेहंदीपुर बालाजी में एक महिला गंदे नाले के पानी में कूद गई.

Mehandipur Balaji: दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी में रव‍िवार सुबह एक विवाहिता गंदे पानी के तालाब में अचानक कूद गई. महिला के तालाब में कूदने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए. बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर करौली टोडाभीम थाना इलाके की बालाजी चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. नाले में रस्सी डालकर विवाहिता को बाहर निकालने का प्रयास क‍िया. कड़ी मशक्कत के बाद महिला को दलदल से बाहर निकाला गया. मेहंदीपुर बालाजी में धर्मशाला, विश्राम गृहों और होटलों का वेस्ट पानी सीवर लाइन से इसी नाले में जाता है. पत‍ि ने बताया क‍ि उसकी पत्‍नी के ऊपर प्रेत का साया है. उसे दूर कराने के लिए यहां आया था.  

पति के साथ चलते-चलते अचानक कूदी नाले में

चौकी प्रभारी सुगन सिंह ने बताया क‍ि कलावती पत्नी रामवीर निवासी बिरेठी मासलपुर संकटग्रस्त है. महिला अपने पति और भाई के साथ मेहंदीपुर बालाजी में क‍िराए पर रहती है. रविवार को अलसुबह महिला अपने पति के साथ जा रही थी. इस दौरान अचानक गंदे नाले में कूद गई. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को बाहर न‍िकाला गया. मह‍िला के भाई को नाले में उतारा गया. इसके बाद रस्सी के सहारे महिला को बाहर निकल गया. 

Advertisement

तीन साल पहले एक युवती की मिली थी लाश 

करीब 3 साल पहले भी इसी नाले से एक युवती की लाश उतराते हुए म‍िली थी. बताया गया क‍ि युवती पर भी प्रेत बाधा था. युवती अपने घर वालों को बिना बताए होटल के रूम से गायब हो गई थी. एक दिन बाद पुलिस को युवती का शव इस गंदे नाले से निकाला गया था.

Advertisement

प्रेत बाधा दूर करने आते हैं लोग  

राजस्थान के दौसा जिले में मेहंदीपुर बालाजी का स्थान है. यहां हनुमान जी का बाल स्वरूप है. यहां पर भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार भी विराजमान हैं. यहां पर दूर;दूर से लोग आते हैं. ऐसी मान्यता है कि बालाजी के दर्शन मात्र से प्रेत बाधा भी दूर हो जाता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर रोहित गोदारा ने व्‍यापारी को जान से मारने की धमकी दी, 5 करोड़ की मांगी रंगदारी

Topics mentioned in this article