Mehandipur Balaji: दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी में रविवार सुबह एक विवाहिता गंदे पानी के तालाब में अचानक कूद गई. महिला के तालाब में कूदने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए. बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर करौली टोडाभीम थाना इलाके की बालाजी चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. नाले में रस्सी डालकर विवाहिता को बाहर निकालने का प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद महिला को दलदल से बाहर निकाला गया. मेहंदीपुर बालाजी में धर्मशाला, विश्राम गृहों और होटलों का वेस्ट पानी सीवर लाइन से इसी नाले में जाता है. पति ने बताया कि उसकी पत्नी के ऊपर प्रेत का साया है. उसे दूर कराने के लिए यहां आया था.
पति के साथ चलते-चलते अचानक कूदी नाले में
चौकी प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि कलावती पत्नी रामवीर निवासी बिरेठी मासलपुर संकटग्रस्त है. महिला अपने पति और भाई के साथ मेहंदीपुर बालाजी में किराए पर रहती है. रविवार को अलसुबह महिला अपने पति के साथ जा रही थी. इस दौरान अचानक गंदे नाले में कूद गई. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला गया. महिला के भाई को नाले में उतारा गया. इसके बाद रस्सी के सहारे महिला को बाहर निकल गया.
तीन साल पहले एक युवती की मिली थी लाश
करीब 3 साल पहले भी इसी नाले से एक युवती की लाश उतराते हुए मिली थी. बताया गया कि युवती पर भी प्रेत बाधा था. युवती अपने घर वालों को बिना बताए होटल के रूम से गायब हो गई थी. एक दिन बाद पुलिस को युवती का शव इस गंदे नाले से निकाला गया था.
प्रेत बाधा दूर करने आते हैं लोग
राजस्थान के दौसा जिले में मेहंदीपुर बालाजी का स्थान है. यहां हनुमान जी का बाल स्वरूप है. यहां पर भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार भी विराजमान हैं. यहां पर दूर;दूर से लोग आते हैं. ऐसी मान्यता है कि बालाजी के दर्शन मात्र से प्रेत बाधा भी दूर हो जाता है.
यह भी पढ़ें: गैंगस्टर रोहित गोदारा ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी, 5 करोड़ की मांगी रंगदारी