8 hours ago

Arvind Singh Mewar Died Live Updates: मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का रविवार सुबह निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे. अरविंद सिंह मेवाड़ लंबे समय से बीमार थे और उदयपुर स्थित उनके आवास पर उनका इलाज किया जा रहा था. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. वह भगवंत सिंह मेवाड़ और सुशीला कुमारी के पुत्र थे. उनके बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था.

अरविंद सिंह मेवाड़ के बेटे लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अपने इंस्टग्राम हैंडल से 'एकलिंग दीवान' के अंतिम दर्शन और यात्रा की जानकारी दी है. उनकी पोस्ट में लिखा है, 'अत्यन्त दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिता अरविंद सिंह मेवाड़ का रामशरण चैत्र कृष्ण द्वितीया, रविवार, दिनांक 16 मार्च 2025 को निधन हो गया है. अंतिम दर्शन 17 मार्च 2025, सोमवार, समय प्रातः 7 बजे से कर सकेंगे. अंतिम यात्रा 17 मार्च 2025, सोमवार, समय प्रातः 11 बजे शम्भु निवास से शुरू होकर बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, देहली गेट होकर महासतियां के लिये प्रस्थान करेगी.'

Here Are the Live Updates

Mar 16, 2025 14:36 (IST)

अरविंद सिंह मेवाड़ को ओम बिरला ने दी श्रद्धांजलि

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक्स पर लिखा, 'मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य अरविन्द सिंह मेवाड़ का देवलोकगमन अत्यंत दुःखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्रदान करें. ॐ शांति.'

Mar 16, 2025 14:35 (IST)

रणदीप सुरजेवाला ने दी श्रद्धांजलि

सीडब्ल्यूसी जनरल सेक्रेटरी रणदीप सुरजेवाला ने एक्स पर लिखा, 'उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के देवलोकगमन का समाचार अत्यंत दुखद है. उन्होंने उदयपुर को पर्यटन के मानचित्र पर एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनका योगदान सदैव स्मरणीय रखेंगे. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति.'

Mar 16, 2025 14:33 (IST)

ऐतिहासिक धरोहर का एक अमूल्य अध्याय समाप्त हो गया: मंत्री खींवसर

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री ने एक्स पर लिखा, 'मेवाड़ राजवंश, पूर्व राजपरिवार के प्रतिष्ठित पुरुष, लोकहितैषी एवं गौरवशाली परंपराओं के रक्षक, अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन से सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का एक अमूल्य अध्याय समाप्त हो गया. उनकी राष्ट्र एवं समाज सेवा सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शाश्वत शांति प्रदान करें एवं समस्त मेवाड़ परिवार और अनुयायियों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें. ॥ॐ शांति॥'

Mar 16, 2025 14:32 (IST)

राजस्थान के पूर्व राज्यपाल ने जताया शोक

राजस्थान के पूर्व गवर्नर कलराज मिश्र ने एक्स पर लिखा, 'श्रीजी हुजूर अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. भारतीय संस्कृति, परंपरा और विरासत के प्रति उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को यह कठिन समय सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति!'

Advertisement
Mar 16, 2025 14:31 (IST)

अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर दिया कुमारी का ट्वीट

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने एक्स पर लिखा, 'अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.'

Mar 16, 2025 14:29 (IST)

अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, 'मेवाड़ राजघराने के सदस्य  एवं महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन से मुझे अत्यंत दुख हुआ है. राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करने में उनकी महती भूमिका रही है. उन्होंने आजीवन जनकल्याण एवं समाज कल्याण के लिए काम किया. मैं उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना प्रेषित करता हूं. ॐ शांति.'

Advertisement
Mar 16, 2025 13:10 (IST)

राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर लिखा, 'उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.'

Mar 16, 2025 13:09 (IST)

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर लिखा, 'मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्होंने मेवाड़ की वैभवशाली विरासत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनका प्रभावशाली व्यक्तित्व और अनुकरणीय चरित्र भावी पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिवार को यह अकथनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!'

Advertisement
Mar 16, 2025 13:08 (IST)

अरविंद सिंह मेवाड़ को अशोक गहलोत ने दी श्रद्धांजलि

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा, 'उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिजनों को यह दुख सहन करने की हिम्मत प्रदान करें.'

Mar 16, 2025 12:20 (IST)

शम्भू निवास रखा गया अरविंद सिंह मेवाड़ का पार्थिव देह

अरविंद सिंह मेवाड़ के पार्थिव देह को उनके निवास स्थान शम्भू निवास में रखा गया है, जहां पर उनके नजदीक रिश्तेदार ओर करीबी लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. सिटी पैलेस के अंदर से एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें लोग सफेद कपड़ों में नजर आ रहे हैं. माहौल गमगीन है और सन्नाटा पसरा हुआ है.

Mar 16, 2025 12:18 (IST)

उनकी योगदान सदैव स्मरणीय रहेंगे: राज्यवर्धन सिंह राठौड़

राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक्स पर लिखा, 'मेवाड़ राजवंश के वरिष्ठ सदस्य अरविन्द सिंह मेवाड़ का निधन अत्यंत दुःखद है. उनकी सेवाएं और योगदान सदैव स्मरणीय रहेंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिवार को यह अकथनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.'

Mar 16, 2025 12:17 (IST)

मेरे पिता से उनका आत्मीय संबंध रहा: ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर लिखा, 'उदयपुर राजपरिवार के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ का दुखद निधन पूरे राजस्थान के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मेरे पिताजी माधवराव सिंधिया एवं हमारे समस्त परिवार के साथ उनका एक घनिष्ठ एवं आत्मीय संबंध रहा. अपने सरल व्यक्तित्व व श्रेष्ठ विचारों के साथ उन्होंने मेवाड़ की गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.'

Mar 16, 2025 12:15 (IST)

गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक्स पर लिखा, 'उदयपुर राजपरिवार के सम्माननीय सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का परमधाम गमन गहन शोक उत्पन्न करने वाली सूचना है. उनके सद्कार्य स्मृति में अमर रहेंगे. उनके सुपुत्र लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और समस्त राजपरिवार को इस आघात से उबरने का सामर्थ्य मिले. देवाधिदेव महादेव पुण्यात्मा को अपनी शरण प्रदान करें! ॐ शांति!'

Mar 16, 2025 12:12 (IST)

विश्वराज सिंह मेवाड़ जताया शोक

विश्वराज सिंह मेवाड़ ने शोक संदेश जारी करते हुए उसमें लिखा, 'आज सुबह मुझे पता चला कि मेरे चाचा अरविन्द सिंह का देवलोक गमन हो गया है. मैं भगवान एकलिंगनाथ से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.'

Mar 16, 2025 12:06 (IST)

मेवाड़ ने आज अपना सपूत खो दिया: पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा, 'मेवाड़ ने आज अपना सपूत खो दिया. अरविंद सिंह मेवाड़ को उनकी पैनी बौद्धिकता एवं उदयपुर में पर्यटन के क्षेत्र में योगदान को सदैव याद रखा जाएगा. प्रभु उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे.'

Mar 16, 2025 11:29 (IST)

अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर वसुंधरा राजे ने जताया दुख

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक्स पर लिखा, 'महाराज अरविन्द सिंह मेवाड़ के देवलोकगमन का समाचार अत्यंत दुःखद है. उन्होंने उदयपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पर्यटन के क्षेत्र में उन्होंने जो प्रयास किए वह सदैव याद रहेंगे. शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वह दिवंगत की आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें. ।।ॐ शांति।।'

Mar 16, 2025 11:13 (IST)

अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर सचिन पायलट ने जताया शोक

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक्स पर लिखा, 'उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने का संबल प्रदान करें.

Mar 16, 2025 10:51 (IST)

इतिहासकार प्रो. चंद्रशेखर शर्मा ने उन्हें किया याद, बोले- प्रताप के वंशज और सच्चे वंंशधर थे

महाराणा प्रताप पर पीएचडी करने वाले प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो. चंद्रशेखर शर्मा ने उन्हें याद किया. प्रो. शर्मा ने कहा कि अरविंद सिंह मेवाड़ की पुरातन के प्रति सम्मान और नवीन के प्रति वैज्ञानिक अभिरुचि के धनी थे. उन्होंन कहा, "ऐतिहासिक दृष्टि से मेवाड़ लगभग 1400 वर्षों तक भारत के इतिहास में स्वतंत्रता और स्वाभिमान को लेकर संघर्षधर्मी रहा. शौर्य, भक्ति, त्याग, समर्पण और सांस्कृतिक चेतना के कई उदाहरण भरे पड़े हैं. अरविंद सिंह मेवाड़ द्वारा इन विचारों का बखूबी पालन किया गया."

इतिहासकार के मुताबिक, "उन्हें पर्यटन के क्षेत्र में उदयपुर को शीर्ष में स्थापित करने और डिजिटल प्रक्रिया से पूरा सांस्कृतिक वैभव के आधुनिकीकरण के लिए मेवाड़ को याद किया जाएगा. पद्मावत फिल्म का प्रसंग हो या महाराणा प्रताप के सम्मान की बात, वे सदैव संघर्ष करने में भी पीछे नहीं रहे. इन मूल्यों के लिए उन्होंने व्यापारिक लाभ- हानि की परवाह किए बिना अपने गुहील वंश की परिपाटी का पालन किया. पर्यटन, क्रिकेट, पोलो, इतिहास संस्कृति के अकादमिक प्रेम और आधुनिकता के साथ कदम ताल मिलाकर चलने वाले प्रताप के वंशज भी थे और साथ ही सच्चे वंशधर भी थे."

Mar 16, 2025 10:50 (IST)

एमडी चोपदार ने दी श्रद्धांजलि

एमडी चोपदार ने एक्स पर लिखा, 'उदयपुर राजपरिवार के पूर्व महाराणा अरविन्द सिंह मेवाड़ के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति दें. उनकी सेवाएं और योगदान सदैव स्मरणीय रहेंगे.'

Mar 16, 2025 10:25 (IST)

सिटी पैलेस के बाहर फूट-फूटकर रोए मांगू खान

सिटी पैलेस में गाइड का काम करने वाले मांगू खान अरविन्द सिंह मेवाड़ के निधन की खबर सुनकर फूट-फूटकर रोने लगे. वो बताते है कि उनके पिता राज परिवार में महावत का काम करते थे. उनका परिवार 6 पीढ़ी से सिटी पैलेस में काम कर रहा है. श्रीजी के निधन से वे बहुत दुखी हैं. ये एक बड़ी क्षति है.

Mar 16, 2025 10:18 (IST)

राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने दी श्रद्धांजलि

राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने एक्स पर लिखा, 'मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के वंशज के रूप में उन्होंने मेवाड़ की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाया. उनका योगदान और प्रेरणादायक व्यक्तित्व सदैव स्मरणीय रहेगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दे. ॐ शांति!'

Mar 16, 2025 10:17 (IST)

सिक्किम के गवर्नर ने दी श्रद्धांजलि

सिक्किम के गवर्नर ओम प्रकाश माथुर ने एक्स पर लिखा, 'मेवाड़ राजवंश के वरिष्ठ सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के देवलोकगमन का समाचार दुखद है. प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने धाम में स्थान दें. ॐ शान्ति.'

Mar 16, 2025 10:16 (IST)

सोमवार सुबह 11 बजे शुरू होगी अंतिम यात्रा

Mar 16, 2025 10:15 (IST)

पूरे राजस्थान के लिए अपूरणीय क्षति: राजेंद्र राठौड़

बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने एक्स पर लिखा, 'मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. उनका निधन ना सिर्फ मेवाड़, बल्कि सम्पूर्ण प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य व संबल प्रदान करें. ।।ॐ शांति।।'

Mar 16, 2025 10:13 (IST)

प्रेरणादायक व्यक्तित्व सदैव स्मरणीय रहेगा: मंत्री ओटाराम देवासी

राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने एक्स पर लिखा, 'मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के वंशज के रूप में उन्होंने मेवाड़ की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाया. उनका योगदान और प्रेरणादायक व्यक्तित्व सदैव स्मरणीय रहेगा.'

Mar 16, 2025 10:11 (IST)

रविंद्र सिंह भाटी ने जताया दुख

राजस्थान की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने मेवाड़ राजपरिवार के पूर्व सदस्य अरविन्द सिंह मेवाड़ के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'यह समाचार अत्यंत दुःखद है. वे न केवल मेवाड़ की शान थे, बल्कि अपने प्रयासों से उदयपुर को पर्यटन के मानचित्र पर एक नई ऊंचाई तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी सेवाएं और योगदान सदैव स्मरणीय रहेंगे. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति दें.'