Congress Leader Mewaram Jain: अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस में घर वापसी की सुगबुगाहट तेज हो गई है. इसी के चलते पश्चिमी राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया है. पूर्व विधायक की वापसी के विरोध में बाड़मेर के कांग्रेसी नेता गुरुवार (25 सितंबर) सुबह से ही दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. इसी बीच मेवाराम जैन की वापसी से जुड़ा एक लेटर और उनकी तस्वीरें वायरल हो गई हैं. इस तस्वीर में मेवाराम जैन के साथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी नजर आ रहे हैं. दोनों के हाथ में पूर्व विधायक का ज्वॉइनिंग लेटर है. हालांकि अब तक इस पत्र के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासत जरूर गरमा गई है.
प्रभारी के साइन वाला 3 दिन पुराना है पत्र!
इस पत्र के सामने आने के बाद सियासत गरमा गई है.
रंधावा के हस्ताक्षर से वायरल हो रहे पत्र पर तारीख 22 सितंबर की है. इसके बाद लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व विधायक की कांग्रेस में वापसी हो गई है या फिर पार्टी हाईकमान पर दबाव डालने के लिए पत्र वायरल किया गया है. एनडीटीवी राजस्थान इस पत्र की पुष्टि नहीं करता.
इन नेताओं ने की खेमेबंदी
इस मामले के सामने आने के बाद विरोधी धड़ा सक्रिय हो गया है. इसमें पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, जिलाध्यक्ष गफूर अहमद, पूर्व जिला अध्यक्ष फतेह खान, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, प्रदेश सचिव लक्ष्मण गोदारा और आजाद सिंह राठौड़ भी दिल्ली पहुंच गए हैं. दूसरी ओर, मेवाराम जैन के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. कार्यकर्ताओं ने शहर के अहिंसा सर्किल पर पटाखे जलाकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाईयां दी और ढोल बजाए.
यह भी पढ़ेंः "आलू से सोना तो नहीं हुआ...", किसान की यह बात सुनकर पीएम मोदी ने भी लगाए ठहाके