Milk Price Hike: राजस्थान में सरस दूध के बढ़ गए दाम, जानें अब 1 लीटर दूध की कितनी कीमत होगी

Milk Price Hike: दूध के दाम बढ़ाने पर प्रबंधन का कहना है कि इस फैसले से दुग्ध उत्पादकों को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे उनकी आय में सुधार होगा और डेयरी उद्योग को मजबूती मिलेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Milk Price Hike in Rajasthan: पहले से महंगाई की मार झेल रहे राजस्थान के लोग एक और महंगाई की चोट झेलने के लिए तैयार हो जाएं. अब दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर महंगे होने जा रहे हैं. सरस ब्रांड के दूध की कीमतों में यह वृद्धि का उद्देश्य दुग्ध उत्पादकों को बेहतर मूल्य उपलब्ध कराने के लिए हो रही है. जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (जयपुर डेयरी) ने दो रुपये प्रति लीटर की दर से दूध के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है. 

दुग्ध उत्पादकों की बढ़ेगी आय

डेयरी प्रबंध संचालक मनीष फौजदार ने कहा कि मूल्य वृद्धि का मुख्य उद्देश्य दुग्ध उत्पादकों को बेहतर मूल्य उपलब्ध कराना है. इस फैसले से दुग्ध उत्पादकों को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे उनकी आय में सुधार होगा और डेयरी उद्योग को मजबूती मिलेगी. फौजदार ने आशा जताई कि जयपुर और दौसा क्षेत्र के उपभोक्ता इस निर्णय को समझते हुए पहले की तरह सहयोग करते रहेंगे. 

कब से लागू होंगी नई दरें

दूध की बढ़ी हुईं नई दरें सोमवार (25 अगस्त 2025) की शाम की सप्लाई से लागू होंगी. उनके अनुसार, सरस गोल्ड दूध का आधा लीटर पैक अब 34 रुपये और एक लीटर पैक 68 रुपये में मिलेगा. सरस स्टैंडर्ड दूध आधा लीटर 30 रुपये और एक लीटर 60 रुपये का होगा. वहीं, सरस टोन्ड दूध आधा लीटर 27 रुपये, एक लीटर 54 रुपये और 6 लीटर पैक 324 रुपये में उपलब्ध रहेगा. सरस स्मार्ट दूध आधा लीटर 23 रुपये और एक लीटर 46 रुपये का होगा.

बूथ संचालकों के कमीशन भी बढ़ाए

इसके अलावा सरस लाइट दूध का 400 मिली पैक 15 रुपये की जगह अब 16 रुपये में मिलेगा. इसके साथ ही डेयरी ने बूथ संचालकों को मिलने वाले कमीशन में भी बढ़ोतरी की है. अब उन्हें 1.56 रुपये की जगह 1.62 रुपये प्रति लीटर कमीशन मिलेगा. दूध की कीमत में यह बढ़ोतरी आम उपभोक्ताओं की जेब पर असर डालेगी, क्योंकि दूध रोजमर्रा की जरूरत का अहम हिस्सा है.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान में रेल संचालन प्रभावित, कई ट्रेनें री-शेड्यूल और डायवर्ट; यात्रा से पहले चेक करें स्‍टेटस

राजस्थान में बाढ़ के हालात, भारी बारिश की चेतावनी के बाद कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश