CM भजनलाल पर सवाल? अविनाश गहलोत ने याद दिलाया, खरगे को सीएम हाउस पर इंतजार क्यों करना पड़ा था!

मंत्री अविनाश गहलोत ने अपने बयान में मौजूदा भजनलाल शर्मा सरकार की स्थिति को स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में काम कर रही सरकार पूरी तरह से एकजुट है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अविनाश गहलोत बोले- अशोक गहलोत को सरकार तभी दिखती है, जब खींचतान हो (फाइल फोटो)
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राज्य की वर्तमान भजनलाल शर्मा सरकार (Bhajanlal Govt) के अस्तित्व पर सवाल उठाए हैं, जिसके बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत (Avinash Gehlot) ने उन पर कड़ा पलटवार किया है. मंत्री अविनाश गहलोत ने साफ तौर पर कहा है कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत को शायद सरकार तब ही दिखती है, जब किसी सरकार में खींचतान हो या विधायकों की बाड़ेबंदी हो. 

कांग्रेस के तीन बड़े संकट याद दिलाए

सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत ने अशोक गहलोत के कार्यकाल की तीन सबसे बड़ी राजनीतिक उठा-पटक को याद दिलाकर उन पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया कि अशोक गहलोत की नजरों में सरकार किस स्थिति को माना जाता है? अविनाश गहलोत ने याद दिलाया कि शायद पूर्व मुख्यमंत्री की नजर में सरकार तब ही थी, जब गहलोत जी ने राजभवन को 'गिरने' की बात कही थी, जिसका सीधा मतलब राज्यपाल पर दबाव बनाना था.

...इंतजार करते रहे थे मल्लिकार्जुन खरगे

सरकार शायद तब ही थी, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और तत्कालीन उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने-अपने गुट के विधायकों को अलग-अलग जगह लेकर कैंप कर रहे थे. मंत्री ने उस राजनीतिक संकट को भी याद किया जब कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए मल्लिकार्जुन खरगे (तब पर्यवेक्षक) सीएम हाउस पर इंतजार करते रहे और शांति धारीवाल, गहलोत कैम्प के विधायकों को लेकर अपने घर पर बैठ गए थे.

भजनलाल सरकार एकजुट और जनहित में सक्रिय

मंत्री अविनाश गहलोत ने अपने बयान में मौजूदा भजनलाल शर्मा सरकार की स्थिति को स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में काम कर रही सरकार पूरी तरह से एकजुट है. यह सरकार लगातार जनहित के फैसले ले रही है और राजस्थान को विकास की नई राह पर आगे बढ़ा रही है. यह बयान भाजपा सरकार की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की टिप्पणियों पर दिया गया एक मजबूत आधिकारिक जवाब माना जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- कर्नाटक की सियासत पर गहलोत बोले- "हाईकमान ने कौनसा वादा किया", डीके शिवकुमार ने कही थी सीक्रेट डील की बात