Sariska Tiger Reserve: सरिस्का टाइगर रिजर्व के क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट यानी सीटीएच (CTH) के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस को घेरा. अलवर दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरिस्का सीटीएच का काम कांग्रेस की वजह से अटका हुआ था, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद काम दोबारा शुरू होगा. अलवर में जनता से बातचीत के दौरान, कई विकास कार्यों की जानकारी साझा की. केंद्रीय मंत्री और अलवर सांसद ने शुक्रवार (12 सितंबर) को कंपनी बाग में शहरवासियों के साथ मॉर्निंग वॉक की और जनता से बातचीत की. साथ ही कहा कि आने वाले समय में अलवर रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण होगा, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. सरस डेयरी के चुनाव को लेकर भी मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता का हित सर्वोपरि रहेगा.
अलवर स्वच्छता रैंकिंग में तीसरे नंबर पर
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत के कई शहर स्वच्छता रैंकिंग में आगे बढ़े हैं. इसी तरह अलवर को भी भारत में तीसरा स्थान मिला है. भूपेंद्र यादव ने अलवर से जुड़े कई मुद्दे जनता के सामने रखे और आश्वासन दिया कि आने वाले समय में यहां महत्वपूर्ण विकास कार्य होंगे. उन्होंने बताया कि आज यूआईटी अधिकारियों के साथ बैठक होगी जिसमें अहम फैसले लिए जाएंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई थी सख्ती
सरिस्का टाइगर रिजर्व के सीमांकन में बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की थी. सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बीआर गवई की अगुवाई वाली बेंच ने बुधवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से तीखे सवाल पूछे.
कोर्ट ने कहा, 'क्या आप लोगों ने कानून को पोस्ट बॉक्स बना रखा है? तीन दिन में पूरी फाइल क्लियर कैसे हो गई?' साथ ही कोर्ट ने चेतावनी दी कि यदि जवाब ठीक नहीं मिला तो राज्य के मुख्य सचिव को बुलाया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः बीजेपी MLA गोपाल शर्मा की स्तरहीन भाषा, कांग्रेस ने स्पीकर को सौंपा विशेष अधिकार हनन प्रस्ताव