Rajasthan Politics: कैबिनेट मीटिंग से बाहर आये मंत्री जोगाराम पटेल, राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल के सवाल पर क्या बोले? 

Cabinet Reshuffle in Rajasthan: जोगाराम पटेल ने मुख्यमंत्री के हालिया दिल्ली दौरे को लेकर भी स्थिति साफ की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह दौरा पूरी तरह राज्य की विकास योजनाओं से जुड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल

Rajasthan Cabinet Meeting Decision News: राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार को लेकर चल रही अटकलों के बीच हुई कैबिनेट बैठक ने कई तरह की चर्चाओं को शांत कर दिया. बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने स्पष्ट किया कि कैबिनेट में इस विषय पर किसी प्रकार की चर्चा नहीं हुई और न ही किसी मंत्री से इस्तीफा लिया गया है.

पटेल ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों का कोई आधार नहीं है. बिना पुष्टि के गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं और सरकार ऐसे दावों का स्पष्ट रूप से खंडन करती है. उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में सभी प्रस्तावों पर सामान्य प्रक्रिया के तहत चर्चा और अनुमोदन हुआ है जबकि इस्तीफे या फेरबदल को लेकर किसी प्रकार की बात नहीं हुई.

मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा राज्य की विकास योजनाओं से जुड़ा था

जोगाराम पटेल ने मुख्यमंत्री के हालिया दिल्ली दौरे को लेकर भी स्थिति साफ की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह दौरा पूरी तरह राज्य की विकास योजनाओं से जुड़ा था. मुख्यमंत्री जब भी दिल्ली जाते हैं राजस्थान के विकास के अध्याय में एक नया अध्याय जुड़ता है.

कैबिनेट फेरबदल की अटकलों पर हाल फिलहाल विराम

प्रधानमंत्री के संभावित राजस्थान दौरे को लेकर पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा जब भी तय होगा सरकार इसकी आधिकारिक जानकारी साझा करेगी. पटेल के इन बयानों के साथ ही कैबिनेट फेरबदल की अटकलों पर हाल फिलहाल विराम माना जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान कैबिनेट बैठक में अनुकंपा नियुक्ति पर हुआ अहम फैसला, जन विश्वास उपबंधों में संशोधन को मिली मंजूरी