Kanhaiya Lal Choudhary: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होने वाली है. वहीं सात विधानसभा सीटों पर प्रचार प्रसार थम गया है. लेकिन प्रचार के आखिरी दिन राजस्थान के जलदाय विभाग के मंत्री कन्हैया लाल चौधरी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक महिला पर गुस्सा हो रहे हैं. महिला ने जब मंत्री जी से पानी की मांग की तो कन्हैया लाल चौधरी महिला पर भड़क गए और महिला को यह तक कह दिया कि आप वोट दो या मत दो..राजेंद्र गुर्जर हारे या जीते इससे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. यह घटना देवली उनियारा की है.
देवली उनियारा विधानसभा सीट से बीजेपी से राजेंद्र गुर्जर उम्मीदवार है. वहीं उनके लिए वोट मांगने के लिए कन्हैया लाल चौधरी ने एक नुक्कर सभा में शामिल हुए थे. लेकिन पानी न मिलने से परेशान आम जनता ने उन्हें घेर लिया. वहीं महिला ने जब सवाल किया तो कन्हैया लाल ने गुस्सा जाहिर कर दिया.
कन्हैया लाल चौधरी ने क्या कहा
देवली उनियारा सीट पर प्रचार के दौरान जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चोधरी चाँदली गांव पहुंचे तो महिलायें उनसे पहले पानी की मांग करने लगी. तभी मंत्री को गुस्सा आया इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे मंत्री यह कहते दिख रहे है कि तुम्हारे चिल्लाने से काम नहीं होगा...मेरे कहने से काम होगा..मैं समझूंगा तब ही काम होगा.. इस दौरान वहां मौजूद एक महिला ने कहा कि पब्लिक नहीं चिल्लाएगी तो आप सुनने वाले भी नहीं हो... इस दौरान वहां मौजूद अन्य ग्रामीणों ने महिलाओं को शांति बनाए रखने को कहा.
मंत्री जी ने आगे कहा, आपको कसम है मन में आए वहां वोट देना काकी.. इस दौरान मंत्री कन्हैयालाल ने महिला को समझाते हुए कहा कि काकी थोड़ी शांति तो रख, चुप भी रह तू तो अपने आप को जाने क्या मान रही है.. थोड़ी शांति राख.
मैं चांदली माताजी तो नहीं फूंक मार कर पाना ले आऊं
कन्हैयालाल ने लोगों से पूछा कि पानी की टंकी कहां बनी हुई है तो ग्रामीणों ने बताया कि चांदली माताजी के यहां पर बनी हुई है. माताजी कितनी दूर है यहां से तो ग्रामीणों ने बताया कि 3 किलोमीटर है. इस पर ग्रामीणों ने बताया कि लाइन झोपड़ियां होकर दे रखी है जिसके कारण प्रेसर नहीं आ रहा है. इस दौरान जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने वहां खड़े ठेकेदार के कर्मचारी को कहा कि सुन रे भैया अब तो लाइन नई डाल या कुछ भी कर मुझे कोई मतलब नहीं यहां पानी प्रेसर के साथ आना चाहिए. इस दौरान मंत्री ने कहा कि मैं चांदली माताजी तो नहीं हूं जो फूंक मारते ही पानी ला दूं. पानी आते ही मिल जाएगा.