Rajasthan Politics: 'डोटासरा के घमंडी बोल लोकतंत्र की मर्यादा का अपमान', शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही कांग्रेस

Rajasthan News: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को दी गई नसीहत के बाद कांग्रेस ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है, जिसके जवाब में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर पलटवार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्म तस्वीर

Madan Dilawar News: बीते शनिवार को जयपुर दौरे पर आए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देने के बाद से राजस्थान की सियासत में बयानबाजी तेज हो गई है. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है, जिसके जवाब में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर पलटवार किया है.

डोटासरा ने सीएम भजनलाल शर्मा को बताया 'पपेट'

मामले की शुरुआत कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की उस टिप्पणी से हुई, जो उन्होंने बीते शनिवार (31 मई) को कांग्रेस की 'संविधान बचाओ रैली' के दौरान जयपुर के दाधीच गार्डन में की थी. डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को 'पपेट' बताते हुए कहा था कि "पपेट वह व्यक्ति होता है, जिसको नामित करके बैठा दिया जाता है. वह पर्ची के जरिए ही कार्य करता है." उन्होंने आगे जोड़ा कि "जेपी नड्डा भी कह कर गए हैं कि हमने पर्ची के जरिए विचारधारा को बैठाया. इस तरह भाजपा की विचारधारा भारती भवन से आने वाली पर्ची से ही चल रही है."

कांग्रेस नेता मर्यादाएं लांघ रहे है- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 

डोटासरा की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उन्हें करारा जवाब दिया है. दिलावर ने कहा कि कांग्रेस नेता पूरी तरह संयम और शिष्टाचार की सीमाएं लांघकर इसे तार-तार कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस नेताओं की भाषा को "बेतुका, बेसिर-पैर का प्रलाप" बताया और कहा कि उनकी भाषा में "घमंड भरा हुआ है, जो उनकी बौखलाहट को भी बयान करता है." दिलावर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की लोकप्रियता और कार्यशैली से भयभीत हैं.

सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जनता की सरकार चल रही है

मंत्री दिलावर ने आगे कहा कि "मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार राजस्थान की जनता की चलती है. और यहां के विकास एवं हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान के लिए ही भजनलाल सरकार काम कर रही है." उन्होंने सरकार के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि "चाहे वह जल प्रबंधन हो, बिजली की आत्मनिर्भरता, युवाओं को रोज़गार देना हो या फिर पेपर लीक पर कठोर नियंत्रण-हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं." दिलावर ने दावा किया कि भ्रष्टाचार पर निर्णायक प्रहार, अपराधों में गिरावट, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा और 'राइज़िंग राजस्थान' में रिकॉर्ड एमओयू मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन वाली सरकार के तहत ही सफल हो पा रहे हैंय

Advertisement

जनता विपक्ष के लायक भी नहीं छोड़ेंगी- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

इसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस PCC चीफ को नसीहत और चुटकी एक साथ दे डाली. उन्होंने कहा कि "डोटासरा जनता के हित के काम करें और अच्छे विपक्ष की भूमिका निभाएं." दिलावर ने तंज कसते हुए कहा कि "लेकिन यह भूमिका भी वह नहीं निभा पा रहे हैं. अगर यही हाल रहा तो अगली बार राजस्थान की जनता आपको विपक्ष के लायक भी नहीं छोड़ेगी." अंत में दिलावर ने कहा कि "प्रदेश की जनता अब जागरूक है और वह यह भलीभांति समझ चुकी है कि कौन विकास कर रहा है और कौन सिर्फ बकवास."

यह भी पढ़ें: Rajasthan BJP Leader Murder: राजस्थान में भाजपा नेता की दिनदहाड़े हत्या, पुलिस जांच में जुटी; बड़ी तादाद में जाब्ता तैना

Advertisement