Madan Dilawar News: राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को सांगोद क्षेत्र के दौरे औचक निरीक्षण के दौरान इलाके के हालातों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान जनता ने कई समय से गंदगी में रहने की अपनी मजबूरी को बताया . उन्होंने सुनवाई के बाद ग्राम विकास अधिकारी (VDO) को जमकर फटकार लगाई.
सफाई न होने पर भड़के मंत्री
मंत्री दिलावर सबसे पहले सांगोद ग्राम पंचायत के गंदी फली और फिर पास की खजूरी ग्राम पंचायत पहुंचे. दोनों ही जगह ग्रामीणों ने मंत्री से शिकायत की कि उनके गांव में पिछले दो से पांच साल से कभी भी नियमित सफाई नहीं हुई है, न ही नालियों में झाड़ू लगी है. लोगों ने बताया कि जब ग्राम विकास अधिकारी (VDO) महेंद्र कुमार से सफाई के लिए कहा जाता है, तो वह बजट न होने का बहाना बनाकर बात टाल देते हैं.
देखें वीडियो
बजट होने पर भी लापरवाही, VDO को लगाई फटकार
ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद मंत्री दिलावर ने ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार को मौके पर बुलाया और सख्त लहजे में पूछताछ की.
मंत्री ने पूछा, "ग्राम पंचायत में सफाई के लिए बजट नहीं है क्या?"
VDO ने जवाब दिया, "बजट है।"
मंत्री ने पूछा, "तो फिर सफाई क्यों नहीं करते हो?
गांव की कुल आबादी कितनी है?"
जवाब मिला: "4200"
इस पर मंत्री दिलावर ने कहा कि, "इसका मतलब आपको महीने के लगभग ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) सफाई के लिए मिलते हैं, फिर भी आप सफाई नहीं करते."
VDO के जवाब पर फूटा मंत्री का गुस्सा
जब VDO ने सफाई न होने का कारण टेंडर न होना बताया, तो मंत्री का गुस्सा फूट पड़ा. दिलावर ने कहा, "टेंडर हो या न हो, प्रतिदिन सफाई कराना ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी है. बीएसआर (BSR) दरें तय कर दी गई हैं, उसी आधार पर तुम खुद प्रतिदिन सफाई करवाओ. ऐसी लापरवाही नहीं चलेगी! यदि सफाई नहीं कराओगे तो मैं तुम्हें ठीक कर दूंगा"
कड़ी फटकार के बाद VDO से मिला सफाई करवाने का आश्वासन
मंत्री की कड़ी फटकार के बाद ग्राम विकास अधिकारी ने तुरंत सफाई करवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद, पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर कुंदनपुर के लिए रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें: CAG ऑडिट ने खोली राजस्थान के 'हेल्थ मॉडल' की पोल, जयपुर में 65% डॉक्टर-स्टाफ की कमी, रेगिस्तानी जिलों का बुरा हाल