Madan Dilawar's Visit in Kota: राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. लगातार दूसरे दिन नगर निगम कोटा दक्षिण के वार्डों में होली मिलन भी किया. वार्ड नंबर-8 में धरमपुरा में भील बस्ती में होली मिलन के बाद दिलावर का काफिला बंदा गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने समस्याएं भी बताईं. ग्रामीणों ने मंत्री से शिकायत करते हुए बताया गांव की अन्नपूर्णा रसोई (Annapurna Rasoi) में अनियमितता की जा रही है और संचालक भोजन के अतिरिक्त पैसे ले रहा है. इस शिकायत के बाद उन्होंने अन्नपूर्णा रसोई में निरस्त करने के आदेश दिए.
'रसोई आवंटन किसी अन्य के नाम पर, चला कोई और रहा था'
शिकायत सुनने के बाद मंत्री दिलावर ने संचालक प्रशांत को बुलाकर पूछा तो बताया कि 8 रुपए में 5 रोटी और सब्जी देता है. अतिरिक्त मांगने पर दूसरा कूपन 10 रुपए का कटवाना पड़ता है. इस पर पंचायती राज मंत्री ने पूछा कि किसके कहने पर 10 रुपए ले रहे हो. संचालक प्रशांत ने बताया कि अन्नपूर्णा रसोई पंकज विजयवर्गीय के नाम आवंटित है. उसने प्रशांत को पेटी पर दे रखी है. उसने ही पांच रोटी के बाद 10 रुपए लेने का बोल रखा है.
सरकार दे रही है राशि, फिर भी लूट रहे हो- दिलावर
यह बात सुनते ही मंत्री भड़क गए और उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों को सस्ता भोजन करने के लिए 8 रुपए में भरपेट भोजन की योजना लेकर आई है. दिलावर ने कहा, "तुम लोग गरीबों के हक पर भी डकैती डाल रहे हो. सरकार ने 30 रुपए तय किए है, जिसमें 600 ग्राम भोजन का प्रावधान है. कूपन के 8 रुपए लेने है और 22 रुपए सरकार दे रही है. फिर भी गरीबों से 10 रुपए लेकर लूट रहे हैं." इसके बाद मंत्री ने मौके पर ही जिला कलेक्टर कोटा को फोन कर बंधा की अन्नपूर्णा रसोई को निरस्त करने के निर्देश दिए.
सहायक अभियंता को मंत्री ने लगाई डांट
होली मिलन समारोह के दौरान उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा की. इसी गांव में दिलावर की ओर से फंड आवंटित किए जाने के बाद वाटर कूलर लगवाया गया था. इस पर उनकी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की भी फोटो लगी हुई है. लेकिन इस वाटर कूलर में निगम के अधिकारियों ने नल नहीं लगाया.
ग्रामीणों ने बताया कि इस वाटर कूलर को लगे काफी समय हो गया, लेकिन यह चालू नहीं हो सका. क्योंकि इसमें अधिकारी टोटी लगाना भूल गए. मंत्री ने यह सुनते ही मौके पर मौजूद सहायक अभियंता लक्ष्मीनारायण को डांट लगाई और कहा कि जहां-जहां वाटर कूलर लगाए गए हैं, उन सबका निरीक्षण करिए. 7 दिन के भीतर ही इस वाटर कूलर में टोटल लगाकर इसको शुरू करो.
यह भी पढ़ें: दरा टनल में आज रात होगा बड़ा बदलाव, नेशनल हाईवे-52 का ट्रैफिक डायवर्ट, जानें नया रूट और वजह