रात पौने 1 बजे न‍िकल पड़े मंत्री राज्‍यवर्धन स‍िंह राठौड़, खुद सही करवाई सड़कें 

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने शुक्रवार रात 12:45 बजे झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रात को निरीक्षण पर निकले मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़.

कैब‍िनेट मंत्री राज्‍यवर्धन स‍िंह राठौड़ शुक्रवार आधी रात को खुद सड़क पर न‍िकल पड़े. न‍िर्माण कार्यों का जायजा ल‍िया, और खुद सड़कें सही करवाई. निरीक्षण के दौरान कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कालवाड़ रोड, गोविंदपुरा होथोज लिंक रोड, खातीपुरा रोड, रंगोली गार्डन, महाराणा प्रताप रोड, लालरपुरा और धाबास में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने कई जगह खुद सड़कें ठीक करवाई. 

"जनता किया वादा पूरा हुआ"

मीड‍िया से बात करते हुए उन्होंने कहा क‍ि झोटवाड़ा  विकास 24×7 प्राथमिकता पर है, और जनता से किया गया वादा पूरा हुआ. कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा  क‍ि सड़क निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. गुणवत्ता भी बेहतरीन है. संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा क‍ि विकसित झोटवाड़ा हमारा संकल्प है, और हम सब मिलकर इसे सिद्ध करेंगे.

"प्रचार के लिए सड़क पर नहीं उतरे"

मंत्री राज्‍यवर्धन स‍िंह राठौड़ ने कहा क‍ि वे प्रचार के ल‍िए सड़क पर उतरे हैं, बल्‍कि जनता के ल‍िए काम करने के ल‍िए आए हैं. उन्होंने कहा क‍ि करीब दो दशक से जो समस्‍याएं थीं, उनका अब समाधान हो रहा है. बारिश के दिनों में जो सड़कें जलभराव से प्रभावित रहती थीं, अब वहां पानी नाममात्र का ही भर रहा है. 

"ड्रेनेज पर काम किया जा रहा" 

उन्होंने कहा क‍ि ड्रेनेज स‍िस्‍टम मजबूत होंगी, तभी अच्‍छी और ट‍िकाऊ सड़कें संभव हैं. सड़क के साथ ड्रेनेज पर भी समान रूप से काम क‍िया जा रहा है. उन्होंने यह भी संकेत दिए कि आने वाले समय में क्षेत्र की सड़कें और भी बेहतर स्वरूप में जनता को नजर आएंगी. उन्होंने पैचवर्क और मरम्‍मत करने का काम शुरू करने के न‍िर्देश द‍िए.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  309 निकायों के चुनाव पर बड़ा अपडेट, UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताई अब नई तारीख