राजस्थान के इस अस्पताल में 'ऑक्सीजन पाइप लाइन' चुरा ले गई नाबालिग लड़की, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

पुलिस अब उस नाबालिग लड़की की पहचान करने और उसके पीछे के संभावित नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
2 दिन तक चोरी करती रही बच्ची, किसी को भनक तक नहीं लगी.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना जिले के परबतसर उप जिला अस्पताल के उन पुराने वार्डों से ऑक्सीजन पाइप लाइन चोरी हो गई है, जो कोविड महामारी के दौरान लगाए गए थे. घटना की जानकारी मिलने पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (PMO) डॉ. ओमप्रकाश ठोलिया ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई. फुटेज में जो दृश्य कैद हुए, वे हैरान करने वाले थे. इसमें देखा गया कि एक नाबालिग लड़की लगातार दो दिनों तक पुराने वार्डों में आती-जाती रही और उसने पाइप लाइनों को खींचा और तोड़फोड़ की. फुटेज में साफ दिख रहा है कि वह कॉपर की पाइप को खींचकर निकाल रही थी.

अकेले या रैकेट का हिस्सा?

मामले की गंभीरता को देखते हुए, PMO डॉ. ओमप्रकाश ठोलिया ने तुरंत परबतसर पुलिस थाना को इस घटना की सूचना दी. पीएमओ डॉ. ठोलिया के अनुसार, परबतसर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस के सामने अब दो सबसे बड़े सवाल हैं. क्या यह नाबालिग लड़की अकेले यह काम कर रही थी? या फिर वह किसी बड़े स्क्रैप डीलर या कॉपर चोर गिरोह के इशारे पर काम कर रही थी? पुलिस अब उस नाबालिग लड़की की पहचान करने और उसके पीछे के संभावित नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

जल्द से जल्द खुलासे का अनुरोध

बताते चलें कि कॉपर पाइप लाइनों की चोरी इन दिनों एक गंभीर समस्या बन गई है, क्योंकि तांबा एक कीमती धातु है. लेकिन एक अस्पताल में, जहां ये पाइप लाइनें जीवन रक्षक उपकरण थीं, वहां चोरी होना और उसमें एक नाबालिग का शामिल होना मामले को और भी संवेदनशील बना देता है. अस्पताल प्रशासन और स्थानीय लोगों ने पुलिस से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द इस मामले का पर्दाफाश किया जाए और अस्पताल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. 

ये भी पढ़ें:- धौलपुर में शरद महोत्सव मेले में दीवार ढही, 4 दुकानदार मलबे में दबने से घायल, हादसे के बाद मची खलबली

Advertisement