Rajasthan News: झालावाड़ की अदालत परिसर में उसे वक्त हंगामे की स्थिति पैदा हो गई जब सदर थाने के एक पुलिस कांस्टेबल पर अदालत में मौजूद बदमाश ने अचानक हमला कर दिया. हमले और हाथापाई से अदालत परिसर में अचानक भगदड़ मच गई, जिसको वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने देखा तो वह तुरंत भाग कर मौके पर पहुंचे और पुलिस कांस्टेबल के साथ हाथापाई कर रहे बदमाश को काबू में लेकर उसको दबोचा और शहर कोतवाली पहुंचाया.
मामले में अधिक जानकारी देते हुए झालावाड़ सदर थाना पुलिस ने बताया कि झालावाड़ सदर थाना पुलिस का हेड कांस्टेबल महावीर अदालत के समक्ष कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए झालावाड़ के अदालत परिसर में आया था. वह अदालत के मुख्य द्वार से होकर कक्ष में जा रहा था कि तभी वहां पहले से मौजूद झालावाड़ के पुरानी जेल रोड निवासी बदमाश सिमरान ने अचानक से उस पर हमला कर दिया तथा उसके साथ मारपीट करने लगा.
अचानक हुए इस हमले से हेड कांस्टेबल भी घबरा गया, तथा आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई, जिसके चलते पूरे अदालत परिसर में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. अदालत में मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैसे ही पूरे मामले को देखा तो वह और चालानी गार्ड एवं अन्य पुलिसकर्मी दौड़कर मौके पर पहुंचे तथा पुलिसकर्मी से मारपीट कर रहे बदमाश सिमरान को कब्जे में ले लिया. इसके बाद झालावाड़ शहर कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी गई. फिर झालावाड़ शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश को अपने साथ झालावाड़ शहर कोतवाली ले गई, जहां पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पर उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया जाकर उसको गिरफ्तार कर लिया गया.
मामले में पुलिसकर्मी महावीर ने बताया कि वह दस्तावेज लेकर अदालत आया था, वह ना तो हमला करने वाले बदमाश को जानता है ना ही पहले कभी उससे मिला था. ऐसे में उसको यह समझ में नहीं आया कि अचानक उस पर इस बदमाश ने हमला कैसे और क्यों कर दिया. वहीं पुलिसकर्मी ने बताया कि बदमाश अदालत परिसर में घूम रहा था जिसके पास एक बैग में कपड़े एवं अन्य सामान भी थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी बदमाश आदतन अपराधी है तथा एक दर्जन से अधिक मामले उस पर चल रहे हैं. फिलहाल झालावाड़ शहर कोतवाली पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है जिसके बाद मामले का खुलासा हो पाएगा.