दिनदहाड़े बदमाशों ने स्कॉर्पियो पर की फायरिंग, थॉर से ओवरटेक करके किया हमला

Neemkathana Firing: नीमकाथाना में दिनदहाड़े बदमाशों ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर फायरिंग कर दी. फायरिंग से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नीमकाथाना में दिनदहाड़े बदमाशों ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर फायरिंग कर दी.

Neemkathana Firing: सीकर के नीमकाथाना इलाके के गांवड़ी रोड पर मंगलवार यानी 14 मई को बदमाशों ने स्कॉर्पियो पर फायरिंग कर दी. फायरिंग की सूचना पर नीमकाथाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस घटना के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. आरोपियों की तलाश में जुटी है. 

प्रदीप सैनी का चल रहा था जमीनी विवाद   

नीमकाथाना के एडिशनल एसपी गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि प्रदीप सैनी ने कुलदीप मीणा के माध्यम से जमीन ली थी. यह जमीन नीमकाथाना बाईपास पर है. नीमकाथाना के जिला बनने की घोषण के बाद जमीन की कीमत बढ़ गई. इसी वजह से दोनों के बीच जमीन इकरार नामे को वापस करने और पैसे वापस लेने की बात पर विवाद चल रहा था. विवाद के चलते ही पीड़ित प्रदीप सैनी पर फायरिंग कर दी. 

Advertisement

प्रदीप सैनी की गाड़ी पर लगे छर्रे

पुलिस को वारदात की सूचना थोड़ी देरी से मिली. इसकी वजह से आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे हैं. पीड़ित की गाड़ी पर काफी छर्रे लगे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कौन से हथियार से बदमाशों ने फायरिंग की इसकी जानकारी नहीं है. गाड़ी को देखकर लगता है कि फायरिंग हुई है. 

Advertisement

थार गाड़ी से ओवरटेक करके फायरिंग की 

स्कॉर्पियों सवार प्रदीप सैनी ने बताया, "आज मेरे गोदाम से गांवड़ी रोड की ओर आ रहा था. इस दौरान पावर हाउस के पास सामने से एक थार गाड़ी आई. गाड़ी सवार ने सामने से लाइट देकर सामने खड़ी कर दिया. जब मैंने गाड़ी में कुलदीप मीणा और चार-पांच अन्य लड़कों को देखा तो अपनी गाड़ी को साइड से निकाल कर आगे चला गया. इस दौरान पीछे से कुलदीप मीणा ने गाड़ी पर चार-पांच फायर किए.  

Advertisement

जमीन एग्रीमेंट को कैंसिल करवाने की बात पर चल रहा था विवाद 

फायरिंग की घटना के बाद पीड़ित एसपी ऑफिस पहुंचा. पीड़ित प्रदीप सैनी ने बताया कि पिछले दिनों से जमीन एग्रीमेंट को कैंसिल करवाने की बात पर विवाद चल रहा था. आरोपी ने चार-पांच महीने पहले जमीन का एग्रीमेंट कैंसिल नहीं करवाने पर जान से मारने की धमकी भी दी. धमकी मिलने के बाद पुलिस थाने में भी इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. पुलिस की ओर से भी आरोपी को पाबंद करने का आश्वासन दिया गया था. आज आरोपियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया तो पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. 

Topics mentioned in this article