राजस्थान में 'उधारी' बनी मौत का फंदा? रविवार 3 बजे निकला पवन, 27 घंटे बाद झाड़ियों में मिली लाश

शिवाजी पार्क थाना के हेड कांस्टेबल महेश चंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अलवार के तिजारा फ्लाईओवर के पास मिले युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. एक 20 साल का युवक, जो रविवार दोपहर हंसते-खेलते घर से निकला था, उसकी सोमवार शाम झाड़ियों में पेड़ से लटकती हुई लाश मिली. परिजनों के एक खुलासे ने इस पूरी घटना को 'सुसाइड' और 'मर्डर' की गुत्थी के बीच उलझा दिया है.

रविवार दोपहर 3 बजे घर से निकला

अलवर के ट्रांसपोर्ट नगर का रहने वाला 20 वर्षीय पवन रविवार दोपहर करीब 3 बजे घर से निकला था. परिजनों को लगा कि वह रोज की तरह दोस्तों से मिलने या काम से बाहर गया है. लेकिन जब रात तक पवन घर नहीं लौटा, तो परिवार की धड़कनें बढ़ने लगीं. पूरी रात और अगले दिन सोमवार की दोपहर तक उसकी तलाश की गई, लेकिन पवन का कोई सुराग नहीं मिला.

27 घंटे बाद झाड़ियों में मिला शव

सोमवार शाम करीब 6 बजे, यानी घर से निकलने के ठीक 27 घंटे बाद, तिजारा पुलिया के पास रेलवे ट्रैक किनारे स्थानीय लोगों की नजर झाड़ियों में गई. वहां एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ था. सूचना मिलते ही शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जब शव की पहचान हुई, तो पता चला कि यह वही पवन है जो पिछले 27 घंटों से लापता था.

'उधारी' और वो अनजान लोग...

इस मामले में सबसे चौंकाने वाला मोड़ मृतक के भाई पिंटू के बयान से आया है. पिंटू ने पुलिस को बताया कि पवन पिछले कुछ समय से तनाव में था. घर पर कुछ लोग पैसे मांगने आए थे, जो उसे लगातार परेशान कर रहे थे. परिजनों का सीधा आरोप है कि पवन की मौत के पीछे उन्हीं लोगों का हाथ हो सकता है या फिर उनके दबाव में आकर पवन ने यह आत्मघाती कदम उठाया है.

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस

शिवाजी पार्क थाना के हेड कांस्टेबल महेश चंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है और मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डिटेल्स (CDR) आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि मौत की असली वजह क्या थी.

ये भी पढ़ें:- आखिर क्यों 16 जनवरी है जयपुर के लिए खास? राष्ट्रपति के आने की आहट ने बढ़ाई धड़कनें

Advertisement

LIVE TV देखें