जब समय पर शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच पाए थे विधायक, जानिए राजस्थान की राजनीति का रोचक किस्सा

पूर्व मंत्री दिवंगत जीतमल खांट को मंत्री बनाया जाना था, उन्हें इसकी जानकारी न होने पर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएं. बाद में उन्हें चार्टर प्लेन से जयपुर लाया गया जिसके बाद विशेष समारोह आयोजित कर उन्हें शपथ दिलवाई गई. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
पूर्व मंत्री दिवंगत जीतमल खांट (फाइल फोटो)

Rajasthan News: भजनलाल सरकार मंत्रिमंडल में कौन मंत्री बनेगा इसको लेकर अभी तक संशय बना हुआ है. विधायकों को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई, जिसके चलते वह व्याकुल हैं. हम आपको एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जब एक विधायक को मंत्री बनने की सूचना समय पर नहीं मिली तो वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके और उनको शपथ दिलाने के लिए अलग से समारोह आयोजित किया गया. जी हां हम बात कर रहे हैं बांसवाड़ा जिले के गढ़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे दिवंगत जीतमल खांट की. 

उदयपुर से चार्टर प्लेन लेकर पहुंचे जयपुर 

बात है 27 अक्टूबर 2014 की जब तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंत्रिमंडल विस्तार किया था, उसमें 15 विधायकों को मंत्री बनाया गया था. गढ़ी विधायक जीतमल खांट का नाम उस सूची में शामिल था लेकिन उनको इसकी सूचना नहीं मिली. जिसके चलते वह शपथ ग्रहण समारोह में समय पर पहुंच नहीं पाए थे. जब सूचना मिली तो वह पहले अपने गांव से कार से उदयपुर पहुंचे और बाद में आनन-फानन में चार्टर प्लेन से जयपुर पहुंचे. तब तक शपथ ग्रहण समारोह पूरा हो चुका था.

विशेष समारोह आयोजित कर दिलाई शपथ

किस्मत ने खांट का साथ दिया और उनको उसी दिन शाम को दूसरी बार राजभवन में राज्यपाल कल्याण सिंह ने राज भवन में आयोजित विशेष समारोह में मंत्री पद की शपथ दिलाई. वसुंधरा राजे सरकार में खांट को सामान्य प्रशासन, मोटर यान और मुद्रण विभाग का राज्यमंत्री बनया गया था हालांकि वह दो साल तक ही मंत्री पद पर आसीन रहे और बाद में 2016 में उनको हटा कर धनसिंह रावत को पंचायत राज मंत्री बनाया गया. 

यह भी पढ़ें- Ayodhya Airport Inauguration Live Updates: अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने पहुंचे PM Modi

Advertisement
Topics mentioned in this article