Rajasthan: हनुमानगढ़ हिंसा के बाद MLA बराड़ ने की किसानों से मुलाकात, कहा- CM के सामने रखी जाएगी आपकी हर मांग

Rajasthan News: हनुमानगढ़ जिले में बुधवार शाम को किसानों का प्रदर्शन हिंसक होने के बाद गुरुवार को भी माहौल गरम रहा. हालात को शांत करने के लिए CM के निर्देश पर MLA गुरवीर सिंह बराड़ को राठीखेड़ा भेजा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विधायक गुरवीर सिंह बराड़ हनुमानगढ़ में किसानों से मिले
NDTV

Hanumangarh Violence News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में बुधवार शाम टिब्बी के राठीखेड़ा गांव में किसानों के एक बड़े प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद माहौल काफी गरमा हुआ है. सरकार लगातार किसानों से बात कर रही है. गुरुवार दोपहर को मंत्री जोगाराम पटेल और सुमित गोदारा ने ब्यान जारी किया था. बाद में कल (गुरुवार) देर रात सादुलशहर के MLA गुरवीर सिंह बराड़ ने इथेनॉल फैक्ट्री विवाद को लेकर टिब्बी में किसानों और महिलाओं से मुलाकात की.

 CM के निर्देशों पर की किसानों से मुलाकात

MLA बराड़ ने किसानों के साथ यह मीटिंग CM भजन लाल शर्मा के निर्देश पर की. जिसमें उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी. साथ ही, हिंसा भड़काने वाले असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी जो भी मांगें हैं, वे लिखकर दें. वह यहां से लौटकर CM से इन मांगों पर बात कर सरकार के सामने रखा जाएगा. साथ ही,  इस मामले का जल्द से जल्द हल निकालने की कोशिश करेंगे. इसके बाद किसानों ने भी MLA के सामने अपना पक्ष रखा और साफ किया कि आगजनी की यह घटना उन्होंने नहीं की है.

किसानों से बातचीत करते हुए विधायक गुरवीर सिंह बरार
Photo Credit: NDTV

 एथेनॉल फैक्ट्री में तोड़फोड़ के बाद भड़की थी हिंसा

हनुमानगढ़ ज़िले के टिब्बी स्थित राठीखेड़ा गांव में बीते बुधवार को एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में चल रहा किसान आंदोलन हिंसक हो गया था.किसान महापंचायत के बाद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी फैक्ट्री परिसर में घुसे. और  ट्रैक्टरों से फैक्ट्री की चारदीवारी तोड़ते हुए बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की, और कई गाड़ियों में आग लगाई. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भीषण झड़प हुई, जिसमें कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया सहित कई लोग घायल हुए थे. जिसके बाद से यह मुद्दा काफी गरमाने लगा है. 

यह भी पढ़ें: Hanumangarh Protest Highlights: पुलिस का किसानों को भड़काने का आरोप, 17 को होगा कलेक्ट्रेट का घेराव, समर्थन में कांग्रेस

Advertisement