Rajasthan: 'हाथी के पैर में सबका पैर है...', राजस्थान सीएम के शेखावाटी दौरे से पहले वायरल हुआ विधायक नौक्षम चौधरी का बयान

Rajasthan News: भरतपुर जिले के कामां से विधायक नोक्षम चौधरी का एक  बयान वायरल हो रहा है. जिसमें बीजेपी विधायक नोक्षम चौधरी ने सीएम भजनलाल की खूब तारीफ की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MLA Nauksham Choudhary

MLA Nauksham Choudhary: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा आज से तीन दिवसीय शेखावाटी दौरे पर जा रहे हैं. इस बीच भरतपुर जिले के कामां से विधायक नोक्षम चौधरी का एक  बयान वायरल हो रहा है. जिसमें बीजेपी विधायक नोक्षम चौधरी ने सीएम भजनलाल की खूब तारीफ की. इसी बीच मंत्रिमंडल के विस्तार पर उन्होंने कहा कि हाथी के पैर में सबका पैर है' सीएम भरतपुर से है.

साइबर अपराध में 60 प्रतिशत की कमी आई

उन्होंने यह बयान हाल ही में  अवैध खनन कार्रवाई को लेकर भरतपुर के जिलाधिकारी से मिलने के बाद मीडिया से रुबरु होते हुए कही. इस दौरान  कांमा  विधायक ने प्रदेश में कम हो रहे अपराध को लेकर सीएम के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय से लेकर अब तक साइबर अपराध में 60 प्रतिशत की कमी आई है. लोगों के खातों से अचानक पैसे गायब होना, सेक्सटॉर्शन जैसे गंभीर अपराध भाजपा सरकार आने के बाद कम हुए हैं. यह सब सीएम के आदेश के अनुसार ही संभव हुआ है.

Advertisement

केवल अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई

इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस और प्रशासन के जरिए की गई इन कार्रवाइयों में कोई निर्दोष नहीं फंसा है. जिन्होंने अपराध किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. आपकी या मेरी बारी क्यों नहीं आती? क्योंकि जो रडार पर हैं, उन्हीं पर निशाना साधा जाएगा. वहीं मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सब उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सीएम भरतपुर से हैं. वे प्रदेश के साथ-साथ भरतपुर का भी विकास करते रहेंगे. ''हाथी के पैर में सबका पैर है'.

Advertisement

 प्रदेश में कुछ भी गलत नहीं होने देंगे सीएम

भरतपुर में अवैध खनन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर बीजेपी विधायक शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट से मिलने गईं थीं. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की. जिसमें उन्होंने अवैध खनन औऱ अपराधिक गतिविधियों पर हो रही कार्रवाई को सही बताते हुए सीएम भजन लाल शर्मा की तारीफ की. साथ ही कहा कि भरतपुर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का गृह क्षेत्र है. जिसके चलते वह प्रदेश में कुछ भी गलत नहीं होने देंगे. जिसके बाद यह बयान वायरल हो रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: आज से शुरू होगा राजस्थान सीएम का शेखावटी दौरा, कई बड़े ऐलान कर सकते हैं भजनलाल शर्मा!

यह वीडियो भी देखें

Topics mentioned in this article