Rajasthan: जैसलमेर के रामगढ़ SHO जयकिशन सोनी ने झिंझनियाली पुलिस थाना में विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. सोशल मीडिया पर रविंद्र सिंह भाटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस की जीप से दो युवकों को निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी ने नीचे उतार लिया था. पुलिस चुपचाप देखती रही. अब पुलिस ने रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ धारा 126 (2), 224, 221 और 132 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.
SP की युवाओं से अपील-रोजगार के लिए करें काम
एसपी सुधीर चौधरी ने कहा कि रविंद्र सिंह भाटी को युवा फॉलो करते हैं. उन्होंने नशे की बात की तो हम लोग भी चाहते हैं कि युवा सही दिशा में जाएं. रोजगार की तरफ काम करें. अच्छे काम करें. यहां कंपनियां आ रही हैं तो युवा अपनी स्किल बढ़ाकर उसमें काम करें. पुलिस की जीप से लड़कों उतारने पर एसपी ने कहा कि विधायक एक जिम्मेदार पर हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.
जैसलमेर पहुंचे थे रविंद्र भाटी
शिव विधायक जैसलमेर पहुंचे थे. पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया था. रविंद्र सिंह भाटी ने रास्ते में पुलिस की जीप रुकवा लिया. दोनों युवकों को पुलिस की हिरासत से छुड़वा लिया. पुलिस चुपचाप देखती रही. भाटी के सवालों का पुलिस ठीक से जवाब भी नहीं दे पाई.
रविंद्र भाटी ने पुलिस से पूछा गुनाह तो ठीक से जवाब नहीं दे पाई
उन्होंने पुलिस से सवाल पूछा कि इन निर्दोष ग्रामीणों को किस जुर्म में गिरफ्तार किया गया? पुलिस की तरफ से जवाब दिया गया कि गिरफ्तार नहीं किया गया है. रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि छोड़ो इन्हें. दोनों युवकों को पुलिस जीप से नीचे उतरवा लिए.
यह भी पढ़ें: 297 साल का हुआ 'गुलाबी नगर' जयपुर, यहां खिंचे चले आते हैं दुनिया भर के लोग