MLA ऋतु बनावत का डीपफेक वीडियो बनाने का आरोप, 26 जनवरी पर सम्मान पाने वाले दिनेश मांजू से वापस लिया पुरस्कार

जिला कलक्टर टीना डाबी ने सम्मान वापस लेने का आदेश जारी कर बताया कि दिनेश मांजू का आवेदन जिला स्तरीय समिति को प्राप्त हुआ था जिसमें उन्होंने वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण में किए गए कार्यों का उल्लेख किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिनेश मांजू और विधायक ऋतु बनावत

Barmer News: बाड़मेर जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए गए दिनेश मांजू का पुरस्कार अब वापस ले लिया गया है. यह फैसला बयाना विधायक ऋतु बनावत के तीखे विरोध और विधानसभा में मामले को उठाने के बाद लिया गया.

दिनेश मांजू पर आरोप है कि उन्होंने विधायक ऋतु बनावत का एक डीपफेक वीडियो वायरल किया था जिसके चलते उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज है. इस विवादास्पद पृष्ठभूमि के बावजूद उन्हें जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था जिसका बयाना विधायक ने विरोध करते हुए जिला प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए मामले को विधानसभा में उठाया और सोशल मीडिया पर बाड़मेर जिला प्रशासन की आलोचना हुई.

जिला कलक्टर टीना डाबी ने क्या बताया

जिला कलक्टर टीना डाबी ने सम्मान वापस लेने का आदेश जारी कर बताया कि दिनेश मांजू का आवेदन जिला स्तरीय समिति को प्राप्त हुआ था जिसमें उन्होंने वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण में किए गए कार्यों का उल्लेख किया था. समिति की अनुशंसा पर उन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया. हालांकि, उनके खिलाफ दर्ज पुलिस प्रकरण की जानकारी मिलने पर प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पुरस्कार को वापस लेने का आदेश जारी कर दिया.

चूक के लिए जिम्मेदार संबंधित कार्मिकों के खिलाफ विभागीय जांच

कलक्टर टीना डाबी ने आगे बताया कि जिला स्तरीय समिति के समक्ष मांजू के खिलाफ चल रहे पुलिस मामले की रिपोर्ट प्रस्तुत न करने को गंभीरता से लिया गया है. इस चूक के लिए जिम्मेदार संबंधित कार्मिकों के खिलाफ विभागीय जांच और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस  घटना जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कार चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- सोनम वांगचुक जोधपुर जेल में दूषित पानी से बीमार, पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार