'हेरा-फेरी' मूवी की तरह पैसे डबल करने वाली स्कीम में फंसा डिप्टी मैनेजर, गंवाए 81 लाख रुपये

Rajasthan News: जयपुर के सांगानेर सदर थाना पुलिस ने एक बड़े साइबर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है, जिसमें एक व्यक्ति से 81 लाख 75 हजार रुपये की ठगी की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Cyber Crime in Rajasthan: राजस्थान के साथ जयपुर के सांगानेर सदर थाना पुलिस ने एक बड़े साइबर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है, जिसमें एक व्यक्ति से 81 लाख 75 हजार रुपये की ठगी की गई है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसे पैसे दोगुना करने का लालच देकर एक ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप के जरिए ठगा गया.

पैसे डबल के चक्कर में गवाएं 81 लाख 75 हजार रुपये

पीड़ित रणजीत सिंह, जो एक कंपनी में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, को एक अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप पर एक ग्रुप में जोड़ा गया था. इस ग्रुप में, पैसे दोगुना करने के आकर्षक वादे वाले मैसेज लगातार भेजे जाते थे. इसी दौरान, साइबर ठगों ने उन्हें एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करने के बाद रणजीत सिंह को एक ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया. लालच में आकर, रणजीत सिंह ने आरोपियों की बातों पर भरोसा किया और थोड़ा-थोड़ा करके उन्हें पैसे देते रहे. ठगों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके पैसे जल्द ही दोगुना हो जाएंगे. इस तरह, कई बार में पीड़ित ने 81 लाख 75 हजार रुपये गंवा दिए.

ठगी का पता चलने पर आरोपियों ने किया ब्लॉक

 रणजीत सिंह को जब अपने साथ हो रही धोखाधड़ी का पता चला तो उन्होंने तुरंत  ठगों से अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया. इसके अलावा, उन्होंने पीड़ित को वॉट्सऐप ग्रुप से भी हटा दिया और ब्लॉक कर दिया.इसके बाद पीड़ित ने तुरंत सांगानेर सदर थाने में मामला दर्ज कराया. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और साइबर ठगों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें; राजस्थान में पकड़ी गईं हनीट्रैप करने वाली दो युवतियां, लोग बोले- अब मुंह छिपाने का क्या फायदा

यह भी पढ़ें;  Rajasthan: जयपुर की सड़क पर राजस्थान रोडवेज बनी आग का गोला, 30 से ज्यादा यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

Advertisement
Topics mentioned in this article