जिले के खुनखुना थाना क्षेत्र के कुड़ोली गांव में कबाड़ी का काम करने वाले एक युवक के साथ हुए मॉब लांचिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में 8-10 लोग एक युवक को बंधक बनाकर लाठियों से पिटाई कर रहे हैं. खौफजदा पीड़ित युवक ने अब तक पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है, लेकिन पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मामला करीब 8 से 10 दिन पुराना है. बताया जा रहा है कि डीडवाना के नजदीकी गांव थाणू निवासी साबिर कबाड़ी का काम करता है और गांव-गांव में घूमकर कबाड़ खरीदता है. पिछले दिनों भी साबिर कुड़ोली गांव में कबाड़ खरीदने गया था. इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने उसको गांव से कबाड़ चोरी के आरोप ने पकड़ लिया और बंधक बना लिया. इसके बाद आरोपियों ने उसे एक कमरे में ले जाकर उसे लाठियों से पीटा. यही नहीं, गांव की गौशाला में दान के नाम पर 21 हजार रुपए भी वसूल लिए और उसे धमकी देकर गांव से भगा दिया.
गंभीर रुप से घायल होने के बाद पीड़ित कबाड़ी साबिर अपने गांव आ गया और मारपीट को लेकर किसी को नही बताया. साबिर के साथ हुई मारपीट का वीडियो बीती शाम सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ.हालांकि पीड़ित युवक की ओर से पुलिस में अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है,लेकिन पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर वायरल वीडियो के आधार पर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी औ मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
डीडवाना वृत्ताधिकारी धरम पुनिया ने बताया कि साबिर नमक कबाड़ी कुड़ोली गांव में कबाड़ खरीदने गया था, उसके साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई. साबिर के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने बाद आरोपी क्रमशः ओमप्रकाश, शायर सिंह, चेनाराम और खेताराम को गिरफ्तार किया गया ह. इसके अलावा अभय सिंह नामक एक पूर्व सरपंच सहित अन्य लोग भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के भी प्रयास कर रही है. पीड़ित युवक से भी पुलिस ने संपर्क किया है, अगर पीड़ित कोई परिवाद देगा तो उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.