अब पासपोर्ट के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे जयपुर के चक्कर, चौमूं में शुरू हुआ मोबाइल पासपोर्ट सेवा शिविर

कई लोग पहले समय और दूरी की वजह से पासपोर्ट बनवाने में हिचकिचाते थे, लेकिन अब यह सेवा उनके दरवाजे तक पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में अब पासपोर्ट के लिए अब मोबाइल वैन शुरू की गई है.

Rajasthan News: चौमूं क्षेत्र के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. अब पासपोर्ट बनवाने के लिए जयपुर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, क्योंकि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, जयपुर द्वारा चौमूं उपखंड कार्यालय परिसर में मोबाइल पासपोर्ट सेवा शिविर की शुरुआत की गई है. यह शिविर 23 मई तक चलेगा और इसमें पासपोर्ट से संबंधित सभी कार्यवाहियां स्थानीय स्तर पर ही पूरी की जा रही हैं. इस मोबाइल सेवा शिविर का उद्देश्य ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्र के लोगों को पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में सुविधा प्रदान करना है.

ऑनलाइन करना होगा आवेदन

शिविर में पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों को सबसे पहले पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद उन्हें पोर्टल द्वारा दिए गए समयानुसार चौमूं उपखंड कार्यालय परिसर में आयोजित शिविर में पहुंचना होगा. यहां दस्तावेजों की जांच, फोटोग्राफी और बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इस पहल का खास लाभ विद्यार्थियों, नौकरीपेशा युवाओं और दूर-दराज के ग्रामीणों को हो रहा है. कई लोग पहले समय और दूरी की वजह से पासपोर्ट बनवाने में हिचकिचाते थे, लेकिन अब यह सेवा उनके दरवाजे तक पहुंच गई है.

Advertisement

आमजन को मिल रही सुविधा

स्थानीय प्रशासन और क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की यह पहल सराहनीय मानी जा रही है, जिससे आमजन को काफी सुविधा मिल रही है. इस शिविर के आयोजन से स्थानीय लोगों में भी उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन भी कर रहे हैं. बताते चलें कि नियमानुसार, पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) जाना होगा. पासपोर्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में पुलिस सत्यापन शामिल है, जो स्थानीय पुलिस द्वारा किया जाता है और पुलिस सत्यापन रिपोर्ट (PVR) को संबंधित CP या SP कार्यालय के माध्यम से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को प्रेषित किया जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- '22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का 22 मिनट में बदला लिया', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी

Advertisement

ये VIDEO भी देखें