Jaipur: सेंट्रल जेल में फिर मिला मोबाइल, एक महीने में 38 बार सामने आ चुके हैं ऐसे मामले, प्रशासन पर उठे सवाल

Rajasthan News: जेल में मोबाइल मिलने का यह पहला मामला नहीं बीते एक महीने की बात करें तो जेल में लगभग 38 मोबाइल फ़ोन मिल चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

Mobile found in Jaipur Central Jail: जयपुर की सेंट्रल जेल में एक बार फिर मोबाइल मिलने का मामला सामने आया है. जेल की तरफ़ से तलाशी अभियान में वार्ड नंबर 9 में मोबाइल मिला है. जेल प्रशासन की ओर से लालकोठी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. महिला प्रहरी लाली मीणा ने थाने में रिपोर्ट दी है रिपोर्ट में बताया कि 4 अक्टूबर 2025 को दोपहर में वार्ड नंबर 9 में आकस्मिक तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान मोबाइल और सिम बरामद हुई है. इस मामले में तफ्तीश जारी है. 

मामले में जेल प्रशासन का बड़ा दावा

जेल में मोबाइल मिलने का यह पहला मामला नहीं बीते एक महीने की बात करें तो जेल में लगभग 38 मोबाइल फ़ोन मिल चुके हैं. वहीं, दर्जनों सिम कार्ड भी जेल प्रशासन ने बरामद किए हैं. प्रशासन का मानना है कि जेल के ठीक पास में ऊंची इमारतें वाले घर हैं, वहां से लोग जेल के अंदर मोबाइल फेंक देते हैं. 

मामले में SIT गठित

मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर ने गांधीनगर एसीपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन भी किया है, जो इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है. ऐसा मामला सामने आने के बाद जयपुर में सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था फिर सवालों के घेरे में है. यहां नशे की खेप, मोबाइल बरामदगी और कैदियों के फरार होने की घटनाएं जेल प्रशासन की लापरवाही उजागर करती हैं. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कफ सिरप से मौत का सिलसिला जारी, चूरू में 6 साल के मासूम ने तोड़ा दम

Advertisement