Rajasthan News: राजस्थान की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली हाई सिक्योरिटी अजमेर जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. जेल के वार्ड नंबर 4 में बंद एक विचाराधीन बंदी की कोठरी से मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, चार्जर और डाटा केबल बरामद होने से हड़कंप मच गया है. मामले में जेल प्रशासन ने तुरंत सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मुख्य प्रहरी को हुआ था शक
सिविल लाइन थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि जेल प्रहरी खेतपाल सिंह की ओर से थाने में शिकायत दी गई. शिकायत में उल्लेख किया गया कि 21 अप्रैल को जेल के वार्ड नंबर 4 में ड्यूटी पर तैनात मुख्य प्रहरी योगेश कुमार मीणा और प्रहरी परमेश जाट ने कारापाल को वार्ड में निषेध सामग्री होने की आशंका जताई थी. इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी गई, जिसके निर्देश पर वार्ड नंबर 4 के ब्लॉक 2 और 3 की तलाशी करवाई गई. तलाशी के दौरान ब्लॉक नंबर 3 की सेल संख्या 2 में विचाराधीन बंदी सरजीत पुत्र सूबे सिंह की कोठरी से एक काले रंग का कीपैड मोबाइल, दो सिम कार्ड, एक चार्जर (जिसका एडेप्टर पॉलिथीन में लिपटा हुआ था) और एक डाटा केबल बरामद हुई. पुलिस ने सभी सामान को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है.
मोबाइल अंदर कैसे पहुंचा? जांच होगी
थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य ब्लॉकों की भी सघन तलाशी ली गई, जिसमें ब्लॉक नंबर 1 और 2 की फर्श व कोनों से भी सिम कार्ड बरामद हुए हैं. बरामद मोबाइल और सिम की कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) निकाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि जेल के अंदर से किससे और किस मकसद से संपर्क किया जा रहा था. इस घटना ने जेल की हाई सिक्योरिटी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब यह जांच का विषय है कि इतनी कड़ी निगरानी के बावजूद निषेध सामग्री जेल के अंदर कैसे पहुंची.
ये भी पढ़ें:- 'आमेर फोर्ट में जेडी वेंस का स्वागत करना सम्मान की बात', राजस्थान CM भजनलाल शर्मा ने किया ट्वीट
ये VIDEO भी देखें