Dholpur News: कोविड को लेकर जिले में चला मॉक ड्रिल, अधिकारियों ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

राजस्थान सरकार के दिशा निर्देश पर प्रदेशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल करवाया गया. इसी क्रम में धौलपुर जिला मुख्यालय में सभी अधिकारियों में मॉक ड्रिल करवाकर व्यवस्थाओं की जांच की गई.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
कोविड की आशंका के मद्देनजर अस्पताल में मॉकड्रिल करते स्वास्थ्य कर्मी

Rajasthan News: देशभर में कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट जेएन-1 के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर केंद्र व राज्य सरकार अलर्ट मोड़ पर आ गयी है. कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने दिशा निर्देश जारी कर लिए हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को जिला मुख्यालय पर बने बांगड़ अस्पताल में सहित ग्रामीण क्षेत्रो में मॉकड्रिल किया गया. 

जिला मुख्यालय में अधिकारियों की मौजूदगी में मॉकड्रिल मात्र औपचारिकता बन कर रह गयी. कोविड वार्ड के बाहर से डमी कोविड मरीज एम्बुलेंस में बैठा खुद एम्बुलेंस का दरवाजा खोल बाहर आया. जबकि मॉक ड्रिल के दौरान सभी अधिकारी मौजूद रहे.

जिला कलेक्टर ने जांची व्यवस्थाएं 

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कोविड के नए वेरिएंट को लेकर जानकारी ली. इसके साथ कोविड वार्ड में लगे उपकरणों व मशीनों की जांच की. फिलहाल अस्पताल में 20 पलंग कोविड के लिए रखे गए. जिला कलेक्टर ने आपातकालीन परिस्थियों ने निपटने के लिए सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.  

ऑक्सीजन प्लांट का निरक्षण 

कोविड के दौरान आपातकाल परिस्थितियों से निपटने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ राजेश गोयल ने ऑक्सीजन प्लांट का निरक्षण किया. निरक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन के तीन प्लांट चालू अवस्था मे पाए गए वही नगर परिषद की ओर से बना ऑक्सीजन प्लांट को बंद पाया गया. जिसको लेकर नगर परिषद के अधिकारियों के साथ शाम को वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे.

Advertisement

ये अधिकारी रहें मौजूद

जिला मुख्यालय पर बने बांगड़ अस्पताल में जिला कलेक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ राजेश गोयल, बागड़ अस्पताल अधीक्षक डॉ पीसी व्यास, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ आरके विश्नोई, सीएमएचओ इंदरसिंह राठौड़ की मौजूदगी में मॉकड्रिल किया गया. 

ये भी पढ़ें- Alwar News: बीटेक के छात्र ने पंखे के लटक कर दी जान, परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन को ठहराया जिम्मेदार

Advertisement
Topics mentioned in this article