1 day ago

Mock Drill in Rajasthan Highlights: 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी के बाद भारत ने बुधवार शाम राष्ट्रव्यापी 'मॉक ड्रिल' की. देशभर के चुनिंदा 244 जिलों में राजस्थान के 28 शहर भी शामिल थे. सिविल डिफेंस की इस सिक्योरिटी ड्रिल में शाम 4 बजते ही युद्ध सायरन बजा और अभ्यास शुरू हुआ. गुजरात दौरे से लौटे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) जयपुर से ही इस पर नजर बनाए हुए थे. मॉक ड्रिल से पहले उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक भी की थी, जिसमें अधिकारियों को जरूरी निर्देशित दिए गए थे. इस बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, गृह सचिव आनंद कुमार, DGP यूआर साहू, एसीएस शिखर अग्रवाल, ADG लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल, DG इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल और सिद्धार्थ सिहाग उपस्थित रहे थे.

राजस्थान में यहां सुनाई दिया युद्ध सायरन

घड़ी में शाम के 4 बजते ही राजस्थान के कोटा, रावत-भाटा, अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, नाल, सूरतगढ़, आबू रोड, नसीराबाद, भिवरी, फुलेरा, नागौर, जालोर, बेवर, लालगढ़, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा और पाली में तेज युद्ध सायरन की आवाज सुनाई दी. इसके बाद अंधेरा होने पर 15 मिनट के लिए कंप्लीट ब्लैकआउट हुआ. सभी घरों, दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों की लाइटें बंद कर दी गई.

जयपुर में कहां-कहां बजा युद्ध सायरन

जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, शहर के लगभग दो दर्जन स्थानों पर यह सायरन मॉक ड्रिल हुई. जिन प्रमुख स्थानों पर चेतावनी सायरन बजे उनमें जिला कलेक्ट्रेट, शास्त्री नगर, पावर हाउस, चांदपोल पावर हाउस, चौगान स्टेडियम, एमआई रोड BSNL ऑफिस, घाटगेट सेंट्रल जेल के पास, राजभवन, सचिवालय, आमेर जोहर सिंह गेट, MNIT, बजाज नगर, दुर्गापुरा का एरिया शामिल हैं.

युद्ध सायरन क्या होता है?

युद्ध सायरन एक खास अलार्म सिस्टम है, जो खतरे की स्थिति में लोगों को सचेत करने के लिए इस्तेमाल होता है. इसकी आवाज बहुत तेज होती है, जो 2 से 5 किलोमीटर दूर तक साफ सुनाई देती है. सायरन की आवाज ऊपर-नीचे होती रहती है, जिससे यह आम गाड़ियों के हॉर्न या एंबुलेंस की आवाज से अलग महसूस होती है. इसे युद्ध, एयर स्ट्राइक या किसी बड़ी आपदा के समय लोगों को अलर्ट करने के लिए इसे बजाया जाता है, ताकि वे जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर जा सकें.'

युद्ध सायरन बजने पर क्या करना होता है?

युद्ध सायरन की आवाज सुनते ही आपको 5-10 मिनट में सुरक्षित स्थान पर जाना होता है. आपको सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने वाली अफवाहों से बचते हुए टीवी, रेडियो और सरकारी अलर्ट्स पर ही ध्यान देना होता है. प्रशासन के निर्देशों का पालन करना होता है और घबराए बिना शांति से स्थिति से निपटना होता है.

Here Are The LIVE Updates of Security Mock Drill in Rajasthan

May 07, 2025 23:17 (IST)

जोधपुर में रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक ब्लैक आउट, स्कूल में छुट्टी का ऐलान

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते टेंशन के बीच राजस्थान के जोधपुर शहर में रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक ब्लैकऑउट करने का आदेश जिला कलेक्टर ने दिया है. वहीं 8 मई को जोधपुर में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. 

इसके अलावा श्रीगंगागनगर में भी 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. जबकि सभी विभाग के कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. सभी को आदेश दिया गया है कि कोई भी हेडक्वॉटर छोड़कर न जाएं.

May 07, 2025 22:16 (IST)

Mock Drill Rajasthan: ब्लैकऑउट के समय ड्रोन से ऐसा दिखा उदयपुर

उदयपुर शहर में दिन में मॉकड्रिल के बाद रात में ब्लैकऑउट ड्रिल आयोजित हुआ. इस दौरान उदयपुर में शहर पूरी तरह ब्लैकऑउट दिखा. ब्लैकऑउट की तश्वीरें प्रशासन द्वारा ड्रोन से ली गई.

May 07, 2025 22:14 (IST)

जोधपुर शहर 15 मिनट के लिए हुआ ब्लैकआउट

गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत मॉक ड्रिल के दूसरा चरण में ब्लैकऑउट ड्रिल आयोजित की गई. जोधपुर में सायरन बजते ही रात 10 बजे से 10.15 बजे तक पूरा शहर ब्लैकऑउट हो गया. ऐतिहासिक मेहरानगढ़ दुर्ग अंधेरा हो गया जबकि सड़कों पर वाहनों की लाइटें भी बंद दिखी.

May 07, 2025 21:06 (IST)

Mock Drill: सायरन बजते ही जैसलमेर के सोनार दुर्ग समेत शहर में ब्लैकआउट

जैसलमेर भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर के पास का शहर है. यहां ब्लैकऑउट ड्रिल के दौरान सोनार दुर्ग और शहर में ब्लैकऑउट देखा गया. शहर में 8.30 बजे सायरन बजते ही अंधेरा छा गया.

Advertisement
May 07, 2025 20:41 (IST)

Mock Drill Rajasthan: राजधानी जयपुर में सायरन बजते ही शहर हुआ ब्लैकआउट

राजस्थान की राजधानी जयपुर में शाम 8.30 बजते ही सायरन बजते ही शहर पूरा ब्लैकऑउट हो गया. बिल्डिंग और स्ट्रीट लाइट से लेकर वाहनों के हेडलाइट तक बंद दिखे. 

May 07, 2025 20:34 (IST)

Mock Drill सायरन बजते ही बाड़मेर शहर हुआ ब्लैकआउट

बाड़मेर जिले में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा बुधवार को मॉक ड्रिल और शाम को ब्लैकआउट के रिहर्सल आयोजित करने के निर्देशों के बाद शाम ठीक 8:00 बाड़मेर शहर के आज दर्जन से ज्यादा सायरन बजाने के बाद पूरा बाड़मेर शहर अंधेरे में डूब गया बिजली विभाग द्वारा बिजली बंद करने के साथ ही शहर वासियों ने स्वेच्छा से घरों में इनवर्टर के जरिए जल रही लाइट को बंद किया इसके साथ बाड़मेर पुलिस सिविल डिफेंस एनसीसी स्काउट गाइड सहित कई स्वयंसेवकों को एवं कर्मचारियों ने सड़कों पर मोर्चा संभालते हुए वाहन चालकों से हेडलाइट बंद करवाई ब्लैक आउट के दौरान बाड़मेर शहर के मुख्य मार्ग रेलवे स्टेशन रोड़ मुख्य बाजार रोड पीजी कॉलेज रोड सर्किट हाउस रोड पुलिस लाइन रोड राय कॉलोनी रोड सहित सभी जगह पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया था.

Advertisement
May 07, 2025 20:12 (IST)

Mock Drill Rajasthan: आपके शहर में कितने बजे होगा ब्लैकऑउट ड्रिल, देखें समय

राजस्थान के 28 शहरों में अलग-अलग समय पर ब्लैकआउट ड्रिल किया जाएगा. यह शाम 7.30 बजे से रात 11.30 बजे के बीच अलग-अलग समय पर होगा. हर स्थान पर यह 15 मिनट के लिए ड्रिल किया जाएगा. जिसमें सभी लाइटें बंद होगी. सड़क चलते वाहनों की हेडलाइट भी बंद किये जाएंगे.

May 07, 2025 19:57 (IST)

सायरन बजते ही शुरू होगी ब्लैक आउट ड्रिल, जयपुर में रहेगा 15 मिनट का ब्लैकआउट

जयपुर में रात 8:30 से 8:45 बजे तक ब्लैकआउट ड्रिल किया जाएगा. सायरन बजते ही ब्लैकआउट ड्रिल शुरू होगी और 15 मिनट तक ब्लैकआउट रहे गा. इस दौरान बिजली बद करने के निर्देश दिये हैं. वहीं मोबाइल टॉर्च, घर की लाइटें, वाहन की हेडलाइन तक बंद करनी होगी. टोल प्लाजा, हाईमास्टर लाइट और स्ट्रीट लाइट्स भी बंद रहेंगी. सड़क किनारे वाहन रोककर तत्काल लाइट बंद करनी होगी.

Advertisement
May 07, 2025 18:52 (IST)

Mock Drill Rajasthan: जयपुर में करीब एक दर्जन जगहों पर बजा सायरन

कलेक्टर जितेन्द्र सोनी ने कहा कि "केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, मौजूदा हालात को देखते हुए हमने आज यहां बीएसएनएल के प्रिंसिपल जीएम के ऑफिस में मॉक ड्रिल की है. इसमें जिला प्रवेश, पुलिस, नागरिक सुरक्षा, जेवीवीएनएल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, बम निरोधक दस्ते, एआरटी, एटीएस और एसडीआरएफ समेत सभी विभागों ने पहुंचकर बेहतरीन समन्वय के साथ काम किया. उन्होंने कहा, हमने जो मॉक ड्रिल की, उसमें 11 घायलों और एक कैजुअल्टी के लिए समय पर एंबुलेंस बुलाना शामिल था... जहां भी कमी रह गई है, उस पर काम करेंगे और सिविल डिफेंस जैसी बुनियादी चीजें सीखेंगे, ताकि समय आने पर हम अपना फर्ज निभा सकें"

May 07, 2025 18:31 (IST)

Mock Drill Rajasthan: अजमेर शहर में 15 मिनट का होगा ब्लैकआउट

अजमेर में हुई मॉक ड्रिल के तहत शहर में 15 मिनट का ब्लैक आउट होगा. शाम 7.30 से 7.45 तक ब्लैक ऑउट रहेगा. अजमेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शहर वासियों से 15 मिनिट के लिए सभी लाइट बंद करने की अपील की, रोड पर चलने वाले यात्रियों को भी वहानों की लाइट बंद करनी होगी.

May 07, 2025 18:21 (IST)

Mock Drill: बारां के एनटीपीसी अंता पर हुआ एयर अटैक के बाद बचाव का मॉकड्रिल

बारां जिले के नेशनल थर्मल पॉवर कॉपोरेशन लिमिटेड अन्ता प्लान्ट में सफलतापूर्वक मॉकड्रिल किया गया. जहां एक साथ कई सायरन बजने शुरू हुई तो आमजन के लिए दी गई गाइडलाइन की पालना करते सभी नजर आए.  वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने मॉक ड्रिल की सफलता को सुनिश्चित किया. इस दौरान आम जन की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ की ओर से सिविल डिफेंस टीमों, स्थानीय पुलिस, आपदा प्रबंधन, पुलिस, स्काउट मेडिकल टीम, आधा दर्जन फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस तुरंत पहुंची मौके पर, जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर व एसपी राजकुमार चौधरी, एडीएम जब्बर सिंह मौके पर मुस्तैद रहे.

May 07, 2025 17:45 (IST)

Mock Drill Rajasthan: बूंदी के तेल फैक्ट्री में आग हादसे का हुआ मॉकड्रिल

बूंदी के सिलोर रोड स्थित तेल फैक्ट्री में मॉकड्रिल आयोजित हुआ. जहां हादसे के बाद इमरजेंसी सायरन बचने से अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा. प्रशासन को कंट्रोल रूम से तेल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से कई जने घायल होने की सूचना मिली थी. लोगो की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी. सबसे पहले पुलिस और 108 एम्बुलेश मौके पर पहुँची. वही पुलिस नियंत्रण कक्ष से सूचना पहले पर प्रशासनिक अधिकारियों में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, एसपी राजेंद्र कुमार सहित संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही चिकित्सा विभाग मय एंबुलेंस, नगर परिषद अग्निशमन, क्रेन, पुलिस जाब्ता, स्काउट गाइड, सिविल डिफेंस के कार्मिक भी तुरंत मौके पर पहुंच गए. इधर तेल फैक्ट्री में स्थित कैंटीन में आग लगने मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, स्काउट गाइड के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया. घायल पड़े लोगों को एंबुलेंस में भिजवाकर उनका प्राथमिक उपचार किया.

May 07, 2025 17:05 (IST)

Mock Drill Rajasthan: पश्चिमी बॉर्डर जैसलमेर के सोनार दुर्ग के पास हुआ मॉकड्रिल

देश की पश्चिमी सरहद पर जैसलमेर में ऐतिहासिक सोनार दुर्ग के पास मॉक ड्रील का आयोजन हुआ. बिल्डिंग में ब्लास्ट होने व घायलो को रेसक्यू करने की स्विचवेशन पर मॉकड्रिल हुआ. आपातकाल घटना घटने पर सायरन बजाकर आमजन को अलर्ट  किया गया. सोनार दुर्ग के पास मिसाईल गिरने की घटना बताकर जागरूक किया. वहीं, होटल में फंसे लोगों को बाहर निकालकर जान बचाई गई. एम्बुलेंस व फायर बिग्रेट सहित अन्य साधनों के साथ दुर्ग के पीछे पहुंच सहायता करते दिखे, होटल में  मिसाईल व बम गिरने के बाद दिया गया रेसक्यू ऑपरेशन को अंजाम.

May 07, 2025 16:57 (IST)

Mock Drill Rajasthan: टोंक में कॉलेज इमारत पर हवाई हमले की मॉकड्रिल

टोंक जिला मुख्यालय पर बुधवार की शाम हवाई हमले की मॉक ड्रिल में कॉलेज की इमारत पर हवाई हमले में मिसाइल अटैक सूचना पर प्रशासन ओर पुलिस के सभी महकमे मोके पर पंहुचे और एक दर्जन लोगों को घायल अवस्था मे अस्पताल पहुंचाया गया. इस हमले में कॉलेज की खंडर इमारत को चुना गया था जो कि युद्ध के किसी हमले के नजारे जैसा था इस दौरान प्रशासन ने सभी विभागों का रेस्पॉन्स टाइम नोट किया.

May 07, 2025 16:49 (IST)

Mock Drill: राजस्थान के सीकर में बाईस्कोप में किया गया मॉकड्रिल

सरकार की एडवाइजरी के बाद सीकर शहर के बाईस्कोप में जिला प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल .

मॉक ड्रिल में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग सहित संबंधित विभागों की टीम पहुंची मौके पर .

मॉक ड्रिल के माध्यम से आमजन आपातकाल की स्थिति के लिए किया गया जागरूक.

पहलगाम में हुई आतंकी हमले के बाद सरकार के एडवाइजरी के अनुसार राजस्थान के 28 जिलों में होगा मॉडल का आयोजन .

सीकर शहर में जिला प्रशासन की ओर से लोगों जागरूकता के लिए किया गया है मॉक ड्रिल का आयोजन.

शहर के बायोस्कोप में बम गिरने की सूचना पर पहुंचे थी आपातकाल से संबंधित विभागों  की टीम.

मॉकड्रिल के दौरान दो की मौत, 8 गंभीर घायल व 13 को सुरक्षित निकाला.

मॉकड्रिल को देखने के लिए भी राहगीर, आसपास के लोग सहित शहर के सैकड़ो लोग पहुंचे बायोस्कोप.

May 07, 2025 16:46 (IST)

Mock Drill Rajasthan: अजमेर IOCL में बम फेंकने की सूचना के बाद हुआ मॉकड्रिल

अजमेर के सराधना ( IOCL ) आइओसीएल में बम फेंकने  की सूचना दी. जिसके बाद जिला कलेक्टर लोकबंधु जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा  और तमाम सुरक्षा एजेंसी मौके पर पहुंची वहीं अस्पताल अलर्ट मोड में पर रहा.

May 07, 2025 16:31 (IST)

Mock Drill Rajasthan: भरतपुर में किया गया एयर अटैक का मॉकड्रिल

जिला प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.जिसमें ,सिविल डिफेंस,SDRF ,अस्पताल प्रशासन, फायर सर्विस सहित 12 विभागों ने भाग लिया.

May 07, 2025 16:28 (IST)

उदयपुर में BPCL प्लांट में मॉकड्रिल

उदयपुर के साकरोदा स्थिति बीपीसीएल प्लांट में मॉक ड्रिल शुरू हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर आईजी, एसपी, कलेक्टर और डिफेंस टीम रवाना हुई है. साकरोदा उदयपुर से 30 किलोमीटर दूर है.

May 07, 2025 16:15 (IST)

कोटा में 9 जगहों पर सायरन बजते ही मॉकड्रिल हुआ शुरू

कोटा शहर में मॉकड्रिल सफलतापूर्वक देखने को मिला जैसे ही कोटा शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे 9 सायरन एक साथ बजने शुरू हुई तो आमजन के लिए दी गई गाइडलाइन की पालना करते सभी नजर आए वही प्रशासनिक अधिकारियों ने मॉक ड्रिल की सफलता को सुनिश्चित किया. आम जानकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ की ओर से सिविल डिफेंस टीमों को भी विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कोटा में कैसे हुआ.

May 07, 2025 16:12 (IST)

जयपुर में शुरू हुआ मॉकड्रिल

जयपुर शहर में मॉकड्रिल शुरू हुआ है. मॉकड्रिल में जिला कलेक्ट्रेट, शास्त्री नगर, पावर हाउस, चांदपोल पावर हाउस, चौगान स्टेडियम, एमआई रोड BSNL ऑफिस, घाटगेट सेंट्रल जेल के पास, राजभवन, सचिवालय, आमेर जोहर सिंह गेट, MNIT, बजाज नगर, दुर्गापुरा का एरिया शामिल है.

May 07, 2025 15:58 (IST)

जयपुर लौटते ही एक्शन मोड में सीएम भजनलाल शर्मा

सीएम भजनलाल शर्मा ने ने जयपुर लौटते ही कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली है. इस बैठक में CS DGP सहित सभी आलाधिकारी मौजूद रहे. साथ ही उन्होंने प्रदेश के हालातों का जायजा लिया और सीमावर्ती जिलों को लेकर फीडबैक लिया. 

May 07, 2025 14:32 (IST)

Mock Drill India LIVE Updates: भीलवाड़ा में 500 स्कूलों बच्चों को दी गई ट्रेनिंग

शिक्षा विभाग ने आज भीलवाड़ा शहर के 500 स्कूली छात्र-छात्राओं को बदलते हालात में किस तरह निपटा जाए इसका प्रशिक्षण दिया. सेठ मुरलीधर मान सिंह सीनियर गर्ल्स स्कूल में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के मास्टर ट्रेनर ने आपदा और बदले हालात में बचाव के लिए बच्चों को प्रशिक्षित किया. यह बच्चे पैनिक माहौल नहीं बने इसके लिए लोगों को जागरूक करेंगे.

May 07, 2025 14:10 (IST)

Mock Drill on 7th May: दौसा जिले के बांदीकुई पब्लिक स्कूल कराई गई मॉक ड्रिल

दौसा जिले के बांदीकुई पब्लिक स्कूल में आज सुरक्षा मॉक ड्रिल करवाया गया. इस दौरान सायरन बजते ही क्लास में बैठे स्टूडेंट्स टेबल के नीचे अपने आप को सुरक्षित करते हुए दिखाई दिए. विद्यार्थियों को इस दौरान वीडियो दिखाकर अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया. साथ ही, मॉक ड्रिल एवं ब्लैकआउट की निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया तथा उस समय पैनिक नहीं होने के बारे में अवगत कराया गया.

May 07, 2025 13:48 (IST)

Security Drill LIVE Updates: सीकर में सिविल डिफेंस की टीम की रही अभ्यास

सीकर में मॉक ड्रिल से पहले तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. NDTV की टीम मौके पर मौजूद है और सिविल डिफेंस की टीम के अभ्यास को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रही है.

May 07, 2025 13:42 (IST)

राजस्थान के एयरस्पेस में राफेल, मिराज सुखोई की गर्जना

भारतीय वायुसेना (IAF) 7 मई से रेगिस्तानी क्षेत्र और भारत-पाकिस्तान सीमा के आस-पास के इलाकों में एक बड़ा हवाई अभ्यास कर रही है. अधिकारियों के अनुसार, राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 सहित सभी अग्रिम पंक्ति के विमान इस अभ्यास में भाग ले रहे हैं. यह अभ्यास 15 मई तक जारी रहेगा और अभ्यास के दौरान राजस्थान के कुछ हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया जाएगा. प्रतिबंधित क्षेत्रों में पोखरण रेंज और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं. इस बीच आज पूरे देश में मॉक ड्रिल हो रही है.

May 07, 2025 13:22 (IST)

Mock Drill India LIVE: 'अपने-अपने घर की लाइटें बंद रखें'

कोटपूतली-बहरोड़ शहर में आज शाम 8:30 से 8:45 बजे तक ब्लैक आउट और मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. प्रशासन और पुलिस ने इस ड्रिल की पूरी तैयारी कर ली हैं. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी स्वेच्छा से अपने घरों की बिजली बंद रखें. साथ ही इन्वर्टर और सोलर लाइट्स का उपयोग भी इस दौरान न करें, ताकि मॉक ड्रिल पूरी तरह सफल हो सके. 

ब्लैक आउट के दौरान शहर में प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाएगा. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह एक पूर्व नियोजित अभ्यास है, इसलिए किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और घबराएं नहीं. प्रशासन का उद्देश्य जनता को आपदा प्रबंधन के प्रति सजग करना और किसी भी आपात स्थिति में सभी तंत्रों की तैयारी को परखना है. नागरिकों से इस अभ्यास में सहयोग की अपेक्षा की गई है.

May 07, 2025 13:16 (IST)

Mock Drill LIVE Rajasthan: बीकानेर में सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल

ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान के सभी बॉर्डर जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही बीकानेर में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें मुख्यालय न छोड़ने का आदेश दिया गया है.

May 07, 2025 13:16 (IST)

Mock Drill 2025 LIVE Updates: राजस्थान के 4 जिलों में स्कूल बंद और 3 एयरपोर्ट बंद

राजस्थान के श्रीगंगानर, बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर जिले में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में आज की छुट्टी कर दी गई है. ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने यह आदेश जारी किया है. आज होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है. बीकानेर एयरपोर्ट आज पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इंडिगो ने 10 मई तक सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं. उधर, किशनगढ़ और जोधपुर एयरपोर्ट से 10 मई तक सभी उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं.

May 07, 2025 13:16 (IST)

Security Drill LIVE: रात 9 बजे से 9:15 बजे के बीच रहेगा ब्लैक आउट

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर, 'हवाई हमले की स्थिति' से निपटने के लिए आज रात दौसा जिले में 9.00 बजे से 9.15 बजे तक ब्लैक आउट का पूर्वाभ्यास किया जाएगा. ऐसा ही राजस्थान के बाकी 27 शहरों में होगा.

May 07, 2025 13:16 (IST)

Rajasthan Mock Drill LIVE: मॉक ड्रिल से पहले रावतभाटा में चल रही बड़ी बैठक

चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने A कैटेगरी में रखा है. यहां आज शाम 4 बजे सिक्योरिटी मॉक ड्रिल कराई जाएगी. इससे पहले नगर पालिका में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बड़ी बैठक चल रही है.