'5 साल भी पूरा नहीं करेगी सरकार' डोटासरा बोले- मुख्यमंत्री जी 15 तारीख से पहले ही डैश, डैश...

डोटासरा ने कहा कि सरकार को विधानसभा में चैन से नहीं रहने देंगे. इन्हें जनता के मुद्दों पर घेरेंगे. इनकी चूले हिला देंगें. ये सरकार न शहीद के जा पा रही है. ना बच्चों को सांत्वना देने जा पा रहे हैं. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ये सरकार पर्ची से बनी सरकार है

Rajathan News: कांग्रेस नेता अमीन पठान ने गुरुवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष पद पर कार्यभार ग्रहण किया. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उनका पदभार कार्यक्रम हुआ. इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली व अन्य कांग्रेस के नेता मौजूद रहें.  इस दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये सरकार पर्ची से बनी सरकार है. ये काम नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए इनकी विदाई करना जरूरी है. 

''मुख्यमंत्री जी 15 तारीख से पहले पहले डैश, डैश, डैश डैश...''

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज एक पत्रकार साथी मुझसे कह रहा था, कि मीडिया के सामने मोदी जी रोएं. मैंने कहा कि इसका मतलब गारंटी मान लेना ये सरकार 5 साल पूरा नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा कि कोई तो मुझे ये भी कह रहा था कि मुख्यमंत्री जी 15 तारीख से पहले पहले डैश, डैश, डैश डैश.....

''अमीन पठान सरकार से डरा नहीं''

इस दौरान उन्होंने अमीन पठान की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं जूली जी से पूछ रहा था कि कौन ऐसा व्यक्ति है जो सरकार से डरा नहीं. तो एक ही नाम सामने आया अमीन पठान. इसलिए उन्हें आज राहुल गांधी और खड़गे जी के निर्देश पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेल प्रकोष्ठ का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है.

''सरकार को विधानसभा में चैन से नहीं रहने देंगे''

डोटासरा बोले कि सरकार को विधानसभा में चैन से नहीं रहने देंगे. इन्हें जनता के मुद्दों पर घेरेंगे. इनकी चूले हिला देंगें. ये सरकार न शहीद के जा पा रही है. ना बच्चों को सांत्वना देने जा पा रहे हैं. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए. जब बजट सत्र आएगा इस सरकार को भय भुला देंगे. ये सरकार घुटनों के बल आएगी.

Advertisement

यही भी पढ़ें- खेतसिंह हत्याकांड: जैसलमेर के डांगरी गांव में हालात हुए बेकाबू, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले