Rajasthan: 'पहले चरण में हार रही भाजपा, इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं ', PM मोदी के बयान पर अशोक गहलोत का पलटवार

गहलोत ने कहा कि, 'वे घबरा गए हैं इसलिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री बार-बार राजस्थान का दौरा कर रहे हैं. राजस्थान में कांग्रेस एकतरफा जीतेगी. सभी 25 सीटों पर हम समान रूप से प्रचार कर रहे हैं, ऐसा नहीं है कि पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे पर विशेष ध्यान दिया जाता है.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल बांसवाड़ा की चुनावी सभा में दिये गये बयान पर पूर्व CM अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया सामने आई है.  सीएम गहलोत ने कहा है कि 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि प्रधानमंत्री को कांग्रेस के मेनिफेस्टो में ऐसा क्या दिख गया जो वे बेतुकी बातें कर रहे हैं. गहलोत ने कहा है कि पीएम ने पहले कांग्रेस मैनिफेस्टो को मुस्लिम लीग से जोड़ा और अब उनके बयान उनकी बोखलाहट को दर्शा रहें हैं. मोदी कांग्रेस की किसी भी गारंटी के बारे में बताये  जिसका लिंक मुस्लिम लीग से  हो. कांग्रेस की सभी गारंटी आम आदमी के लिए है.

अशोक गहलोत ने कहा कि 'मोदी जानते हैं कि पहले चरण में कम वोटिंग से भाजपा को भारी नुक़सान हुआ है इसका असर दूसरे चरण पर भी होगा लिहाज़ा वे माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहें हैं. अशोक गहलोत ने कहा कि किसी भी प्रधानमंत्री से ये देश कभी अपेक्षा नहीं करेगा कि वो ऐसे बयान दें. प्रधानमंत्री किसी एक पार्टी का नहीं होता पूरे देश का लीडर होता है उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए.

Advertisement

Advertisement

गहलोत ने कहा कि, 'वे घबरा गए हैं इसलिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री बार-बार राजस्थान का दौरा कर रहे हैं. राजस्थान में कांग्रेस एकतरफा जीतेगी. सभी 25 सीटों पर हम समान रूप से प्रचार कर रहे हैं, ऐसा नहीं है कि पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे पर विशेष ध्यान दिया जाता है.'

Advertisement

ग़ौरतलब है कि बांसवाड़ा की चुनावी सभा में PM मोदी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि कांग्रेस देश में भ्रष्टाचार को फैलाने वाली पार्टी रही है अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो फिर से वर्ग विशेष को लाभ पहुँचाने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें- दूसरे चरण में राजस्थान नहीं आएंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता, गहलोत, पायलट और डोटासरा के हाथ प्रचार की कमान