Rajasthan: जयपुर मेट्रो में तकनीकी खराबी, बीच रास्ते अटकी ट्रेन, घंटों यात्री हुए परेशान

Rajasthan News: पिंक सिटी की लाइफलाइन कही जाने वाली जयपुर मेट्रो बीते सोमवार को बीच रास्ते में अटक गई, जिसके कारण यात्रियों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
jaipur metro news

Jaipur Metro Train: पिंक सिटी की लाइफलाइन कही जाने वाली जयपुर मेट्रो सोमवार, 7 जुलाई की सुबह तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते में अटक गई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.मानसरोवर से बड़ी चौपड़ के बीच चलने वाली मेट्रो का संचालन सुबह 5:20 बजे शुरू होता है, लेकिन कल सुबह यह अपनी सामान्य गति से नहीं चल पाई.

ट्रेन श्याम नगर स्टेशन से कुछ दूर आगे रुकी

सुबह मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से बड़ी चौपड़ के लिए रवाना हुई एक ट्रेन श्याम नगर स्टेशन से कुछ दूर आगे जाकर अचानक रुक गई. यह घटना रामनगर मेट्रो स्टेशन पहुंचने से ठीक पहले हुई, जिससे ट्रेन में सवार यात्री घबरा गए. मेट्रो के चालक ने तत्काल तकनीकी स्टाफ को सूचित किया.

Advertisement

घंटों बाधित रहा संचालन

तकनीकी कर्मचारी श्याम नगर और रामनगर स्टेशन के बीच घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद ट्रेन को 'छुक-छुक' कर आगे बढ़ाया और स्टेशन तक ले गए. तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने में काफी समय लगा, इस दौरान सौ से अधिक यात्री परेशान होते रहे. कुछ यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर वैकल्पिक साधनों से अपने गंतव्य तक पहुंचने का फैसला किया. वहीं, कुछ यात्रियों का कहना था कि उन्हें जयपुर जंक्शन से ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन मेट्रो के रुकने से वे लेट हो गए और उनकी ट्रेन छूट गई.

Advertisement

पावर सप्लाई में दिक्कत बनी वजह

जयपुर मेट्रो प्रबंधन ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा कि मेट्रो संचालन में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी, जिसके कारण कुछ समय के लिए सेवा प्रभावित हुई. उन्होंने बताया कि इस गड़बड़ी को दूर कर लिया गया है और अब संचालन सामान्य तरीके से हो रहा है. जानकारी के अनुसार, मेट्रो को उचित पावर सप्लाई नहीं मिल पा रही थी, जिसकी वजह से संचालन प्रभावित हुआ. यह समस्या केवल एक बार नहीं, बल्कि सुबह के समय मेट्रो के अलग-अलग ट्रिप में कई बार देखने को मिली. हालांकि, सुबह 9 बजे के बाद से संचालन सही होना बताया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुकेश मानवीर: हिस्ट्रीशीटर कैसे बना इतना बड़ा कारोबारी, लोकसभा चुनाव...शेयर धांधली...10 साल में खड़ा किया जालसाजी का साम्राज्य

Topics mentioned in this article