Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर के कोर्ट (Udaipur Court) परिसर में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बंदर ने अचानक वकीलों और वहां मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया. देखते ही देखते बंदर ने कोर्ट रूम के बाहर उत्पात मचाना शुरू कर दिया, जिससे करीब दो घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
वकीलों को घायल किया, फाइलें भी बिखेरीं
बताया जा रहा है कि कोर्ट परिसर में किसी व्यक्ति के साथ आए इस बंदर ने अचानक अपना आपा खो दिया. बंदर ने वहां मौजूद 2 से 3 अधिवक्ताओं (वकीलों) पर सीधा हमला कर उन्हें घायल कर दिया. सिर्फ इतना ही नहीं, उसने वकीलों की टेबल पर रखे जरूरी कानूनी दस्तावेज और अन्य सामान को भी फाड़कर नुकसान पहुंचाया. बंदर के डर से लोग इधर-उधर भागते नजर आए.
भारी मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू
घटना की सूचना मिलते ही वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यूअर धर्मेंद्र ने बताया कि बंदर काफी आक्रामक था, जिसे पकड़ने में टीम के पसीने छूट गए. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बंदर को जाल में फंसाकर पिंजरे में कैद किया गया, तब जाकर कोर्ट परिसर के लोगों ने राहत की सांस ली.
पहले भी कई लोगों को बना चुका है शिकार
वन विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक, यह बंदर पिछले कुछ दिनों से शहर के तीन-चार अलग-अलग इलाकों में आतंक मचा रहा था. जिला कलेक्टर और नगर निगम के आदेश के बाद टीम इसकी तलाश में थी. आज कोर्ट में हुई घटना के बाद इसे सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया है.
'सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं'
वाइल्ड लाइफ रेस्क्यूअर धर्मेंद्र ने कहा, 'हमें लगातार इस बंदर की शिकायतें मिल रही थीं. आज कोर्ट में इसने वकीलों पर हमला किया, जिसके बाद हमने इसे कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू किया है. अब इसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है.'
ये भी पढ़ें:- बजरी माफिया ने वनकर्मी की जांघ पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे जितेंद्र