Rajasthan Weather: मॉनसून ट्रफ लाइन हुई श‍िफ्ट, गरज-चमक के साथ होगी झमाझम बार‍िश; Yellow अलर्ट

Rajasthan Weather: झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, टोंक, अजमेर, जयपुर, अलवर जिले और आसपास के क्षेत्रों मे अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

Rajasthan Weather: दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र भी बना हुआ है. मानसून ट्रफ लाइन सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट हो गई है, और वर्तमान में जम्मू, चंडीगढ़ से होकर गुजर रही है. 22-23 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश आज भी होने की संभावना है. आने वाले 4-5 दिन केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश का नया दौर 27-28 जुलाई के आसपास शुरू होने की संभावना है.

हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान  

मौसम व‍िभाग जयपुर के अनुसार, बारां, झालावाड़ जिले और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा बार‍िश होने का अनुमान है. आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज हवा भी चलेगी. मौसम व‍िभाग ने अलर्ट जारी क‍िया है. मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें. पेड़ों के नीचे शरण ना ले और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें. झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, टोंक, अजमेर, जयपुर और अलवर में बार‍िश का येलो अलर्ट जारी क‍िया गया है.

Advertisement

जयपुर में अब तक 383.09MM बारिश

जयपुर में रव‍िवार को हल्‍की बार‍िश हुई तो मौसम ठंडा हो गया. मौसम व‍िभाग के अनुसार, अगले कुछ द‍िनों तक बार‍िश कम हो सकती है. जयपुर में 1 जून से अब तक 383.09mm बार‍िश हुई. जबक‍ि, 189.29 एमएम बार‍िश सामान्‍य मानी जाती है. जयपुर में इस सीजन 511.93 एमएम के मुकाबले 102.38% अध‍िक बार‍िश हो चुकी है.

Advertisement

27 जुलाई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा 

मौसम व‍िभाग के अनुसार, 21 से 26 जुलाई तक राजस्‍थान के अध‍िकतर ह‍िस्‍सों में बार‍िश की तीव्रता में गिरावट रहेगी. 27 या 28 जुलाई से एक नया पश्च‍िम व‍िक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, ज‍िससे प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी ह‍िस्‍सों में दोबारा भारी से अत‍िभारी बार‍िश का दौर शुरू हो सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जनता दल से सांसद, कांग्रेस से विधायक... NDA से बने उपराष्ट्रपति, जगदीप धनखड़ का जानिए राजनीतिक सफर