राजस्थान में एक महीने में नष्ट किए गए 4.48 लाख लीटर शराब, अबकारी विभाग की कार्रवाई

अबकारी विभाग ने एक महीने में माह में की गई कार्रवाई में 4 लाख 48 हजार 640 लीटर वॉश नष्ट की गई. इसके साथ ही 1 हजार 376 केस दर्ज किए गए है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Liquor: राजस्थान में अवैध शराब निर्माण और तस्करी धड़ल्ले से चल रहा है. हालांकि अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का विशेष अभियान जारी है. आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देश पर अक्टूबर माह में की गई कार्रवाई में 4 लाख 48 हजार 640 लीटर वॉश नष्ट की गई. इसके साथ ही 1 हजार 376 केस दर्ज किए गए है. इसके साथ ही 766 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक महीने में अबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई दिखी है.

अक्टूबर में क्या-क्या हुआ सीज

आबकारी विभाग के अनुसार, यह कार्रवाई अवैध शराब निर्माण, भंडारण, परिवहन और विक्रय पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई. अभियान के दौरान भारत निर्मित विदेशी शराब की 15 हजार 772, देशी शराब की 5871, अवैध शराब की 8 हजार 849 और बीयर की 5 हजार 299 बोतलें जब्त की गईं. साथ ही एक किलो भांग और 20 लीटर स्प्रिट भी सीज की गई.

33 गाड़ियां की गई जब्त

अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन और अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत ने बताया कि इस दौरान अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त 33 वाहनों को भी जब्त किया गया, जिनमें 20 दोपहरिया, 8 हल्के चारपहिया और 5 भारी वाहन शामिल हैं.

विभाग का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि राज्य में अवैध मदिरा निर्माण और तस्करी की पूरी श्रृंखला पर प्रभावी रोक लगाई जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Exit Poll पर बोले सचिन पायलट, मतदान प्रतिशत बढ़ने का मतलब यह नहीं कि एनडीए जीत रही