Tiger- Bear Fight Video: वाइल्डलाइफ की दुनिया में हम अक्सर ऐसे नजारे देखते हैं जो हमें हैरान कर देते हैं, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने हमारी रूह कंपा दी है. जब एक मां अपने बच्चे को मुश्किलों से बचाने के लिए हर चुनौती का डटकर सामना करती है. दुश्मन कितना भी ताकतवर क्यों न हो, वह उससे लड़ने से कभी पीछे नहीं हटती. ऐसा ही एक नजारा राजस्थान के सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क में देखने को मिला, जहां एक मादा भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए एक बाघ से लड़ने को तैयार हो गई. इस फुटेज में, एक मादा भालू अपने छोटे बच्चे को बचाने के लिए जंगल के सबसे खूंखार शिकारी, एक बड़े बाघ से भिड़ गई. इस लड़ाई में, मादा भालू ने बाघ को घुटनों पर ला दिया, जिससे वह अपनी पूंछ पैरों के बीच दबाकर भागने पर मजबूर हो गया.
बीच सड़क पर हुई टाइगर और भालू की भिड़ंत
यह घटना तब हुई जब मादा भालू अपने बच्चे के साथ जा रही थी. इसी बीच सामने से घात लगाए बैठा एक बाघ उनके सामने आ गया. बाघ को देखते ही मादा भालू सतर्क हो गई. इतने में मदा भालु का बच्चा तुरंत अपनी मां के पीछे छुप गया. बच्चे को डरता देख मादा भालू में हिम्मत आई और भागते हुए बाघ के पास दौड़ गई. और अपनी पूरी ताकत से उसपर झपट पड़ी. जिसे देखते ही बाघ के होश उड़ गए.
देखें वीडियो
हार मानकर घुटनों के बल भागा बाघ
मादा भालू की यह ताकत देखकर, बाघ हक्का-बक्का रह गया. पहले तो उसने मुकाबला करने की सोची , लेकिन जब उसे एहसास हुआ कि इस मां के आगे उसकी एक नहीं चलेगी, तो उसने हार मान ली. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाघ कैसे अपना बचाव करते हुए सड़क पर नीचे बैठ जाता है, और फिर मादा भालू के लगातार बढ़ते दबाव के कारण और वह डर के मारे घुटनों पर बैठ गया. और थोड़ी देर बाद वहां से दुम दबाकर भाग खड़ा हुआ.
मादा भालू की बाहादुरी की मिसाल देते थक नहीं रहे यूजर
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया अकाउंट @ranthambhorewildlife के जरिए शेयर किया गया है. जिसे 87,869 लोगों ने लाइक किया है. इसके साथ ही कई यूज़र्स ने मादा भालू की बहादुरी की मिसाल देते हुए लिखा है. जिसमें एक untamedlives ने लिखा Terrific 🔥🔥🔥. इसके साथ ही एक दूसरे यूजर Mr-SohelQureshii ने लिखा कि मां से ज़्यादा बहादुर और मज़बूत कोई नहीं होता 🙌.
यह भी पढ़ें: कोटा थर्मल प्लांट में अजगर ने श्रमिक को जकड़ा, मदद के लिए चिल्लाता रहा कर्मचारी; VIDEO बनाते रहे लोग