मां घर में अंदर गई और 1 मिनट में ग़ायब हो गया ढाई साल का बेटा, 4 दिन से 120 पुलिस जवान कर रहे तलाश 

सीओ सिटी देरावर सिंह ने बताया कि मासूम की तलाश में पुलिस पूरी ताकत से जुटी हुई है. 120 पुलिसकर्मी सक्रिय रूप से खोज अभियान चला रहे हैं. मोहल्ले के नाले और घरों में बने हौद की गहन जांच की जा चुकी है. पाली-जयपुर और पाली-जोधपुर हाईवे के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Pali News: घर के बाहर से ग़ायब हुए ढाई साल के मनन का 4 डिओन बाद भी कोई पता नहीं चला है. करीब 120 पुलिसकर्मी दिन रात मासूम की तलाश कर रहे हैं. लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं पाया। पुलिस ने सैंकड़ों CCTV कैमरों की जांच की हैं. जोशपुर से डॉग स्क्वाड को बुलाकर घर-घर बच्चे की खोज की जा रही है. 

पुलिस को CCTV कैमरे में एक संधिग्द फेरी वाले की तस्वीर नजर आई है. उसके बाद फेरीवालों की बस्ती में पुलिस ने तलाशी ली है. हालांकि अब तक बच्चे को कोई सुराग नहीं मिला है. जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है मां-बाप की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. 

Advertisement

सीओ सिटी देरावर सिंह ने बताया कि मासूम की तलाश में पुलिस पूरी ताकत से जुटी हुई है. 120 पुलिसकर्मी सक्रिय रूप से खोज अभियान चला रहे हैं. मोहल्ले के नाले और घरों में बने हौद की गहन जांच की जा चुकी है. पाली-जयपुर और पाली-जोधपुर हाईवे के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं. एक संदिग्ध की पहचान हो चुकी है, और उसकी तलाश तेज कर दी गई है. मामले की हर एंगल से जांच के लिए पुलिस ने पांच अतिरिक्त टीमें भी बनाई हैं, जो पुरानी रंजिश, अपहरण और फिरौती सहित सभी संभावनाओं की पड़ताल कर रही हैं.

Advertisement

क्या पूरा मामला ? 

चार दिन पहले राजस्थान के पाली शहर में घर के बाहर खेल रहे एक बच्चे के अचानक मां की आंखों के सामने से ओझल हो गया था. शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रीज एरिया स्थित आनंद नगर में ढाई साल का मनन नाम का मासूम बच्चा गली में खेल रहा था. उसकी मां पड़ोसियों के साथ बातों में मशगूल थीं. इसी बीच मनन खेलते-खेलते ओझल हो गया. आस पड़ोस में ढूंढने के बाद भी बच्चा नहीं मिला जिसके बाद मां ने पति को को सूचना दी. पिता दिनेश, मां और पड़ोसियों ने बच्चे को हर जगह ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. इसके बाद औद्योगिक थाना प्रभारी पाना चौधरी को सूचना दी गई.

Advertisement

करीब 120 पुलिसकर्मी कर रहे तलाश 

मनन को ग़ायब हुए आज दूसरा दिन है. पुलिस का दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहा. मंगलवार दोपहर घर के बाहर से गायब हुए ढाई साल के मासूम के बारे में बुधवार देर शाम तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा. बच्चे की तलाश करने के लिए करीब 120 से अधिक पुलिसकर्मी क्षेत्र के घरों व शहर की तलाशी में जुटे हुए हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया है.  

SP-SSP भी तलाश में लगे 

मासूम की तलाश में 120 से अधिक पुलिसकर्मियों ने मोहल्ले के घरों में पानी की टंकी, सड़कों पर नालियों और प्लॉट को छान मारा, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. एसपी चूनाराम जाट से लेकर एएसपी विपिन शर्मा, सीओ सिटी देरावरसिंह सोढ़ा के साथ शहर के तीनों थानों के प्रभारी टीम के साथ मासूम की तलाश में गली-मोहल्ले में घूम लोगों से पूछताछ की, लेकिन बच्चे का कोई सुराग़ नहीं लग रहा है.