Rajasthan: भालुओं की पार्टी, फ्रीजर से निकाला पैकेट और फिर खाने लगे दही; देखें रोमांचक वीडियो

Mount Abu: भालुओं के आतंक के चलते क्षेत्र में डर बरकरार है. साथ ही स्थानीय व्यापार को भी नुकसान हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यह पूरा घटनाक्रम डेयरी के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया.

Mount abu bears video viral: माउंट आबू में भालुओं के आंतक से लोग परेशान हैं. कभी सड़कों पर घूमते भालू तो कभी दुकान-बाजारों के आसपास इनकी चहकदमी दिखी है. अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. डेयरी में घुसकर 3 भालुओं ने पूरा सामान बिखेर दिया और फिर दही खाते भी नजर आए. घटना डेयरी के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. वीडियो के मुताबिक, एक मादा भालू और उसके साथ दो बच्चों ने दुकानों में तोड़फोड़ भी की.

वीडियो सामने आने के बाद लोगों में खौफ

इन भालुओं ने डेयरी के फ्रीजर में रखी खाद्य सामग्री को निशाना बनाया. इन भालुओं ने कॉल्ड ड्रिंक की बोतल निकाली और शक्कर भी खाते दिखे. डेयरी में हर तरफ सामान ही बिखरा हुआ है. हालांकि देखने में यह वीडियो रोमांचक जरूर है, लेकिन इससे क्षेत्र में खौफ भी फेल गया है. लोग भालूओं के डर के साये में रहने को मजबूर है.

हेल्पलाइन नंबर पर किया कॉल, नहीं मिली मदद

हैरानी की बात यह भी है कि वन विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दिए जाने के बावजूद भी कोई सहायता नहीं मिली. मादा भालू और उसके दोनों बच्चों ने करीब 10 मिनट तक दुकान के अंदर तोड़फोड़ मचाई. एक तरफ मूसलाधार बारिश और दूसरी ओर, भालुओं का मूवमेंट के चलते लोग काफी परेशान हैं.

व्यापारियों को हो रहा नुकसान

क्षेत्रवासियों को ना सिर्फ सुरक्षा की चिंता है, बल्कि स्थानीय व्यापार को भी नुकसान हो रहा है. लापरवाही इस कदर है कि वन विभाग की टीम भी इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है. लोगों का कहना है कि वन विभाग की टीम ने अभी तक भालुओं की गतिविधि के बारे में जानने की कोशिश नहीं की है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जयपुर में ग‍िरी दीवार, लोग बोले- भूकंप के झटके महसूस हुए