Rajasthan: माउंट आबू की सड़कों पर बेखौफ चहलकदमी करता दिखा भालू , CCTV में कैद हुई मस्ती

Rajasthan News: राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में भालुओं का आतंक फिर से बढ़ गया है. हाल ही में आबू रोड में इनकी चहलकदमी देखी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mount Abu Bear News

Mount Abu Bear News:  राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन माउंट आबू इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. बारिश के बाद यहां की झीलें, झरने और सदाबहार जंगल फिर से हरे-भरे हो गए हैं. इसी के चलते, जंगली जानवर भी अब शहरी इलाकों में दिखने लगे हैं. इसी कारण यहां के जंगलों में रहे भालुओं के आंतक से लोग परेशान हैं. कभी सड़कों पर घूमते भालू तो कभी दुकान-बाजारों के आसपास इनकी चहलकदमी अक्सर देखी जा सकती है.  हाल ही में माउंट आबू रोड पर रात के समय भालुओं का घूमना लोगों के लिए डर का माहौल बना रहा है.

आबादी वाले इलाके में घुसा भालू

मंगलवार की रात करीब 12 बजे, तलहटी में स्थित शांतिवन के पास कुछ लोगों ने एक भालू को घूमते हुए देखा। भालू जैसे ही शांतिवन के गेट नंबर 3 के पास पहुँचा, वहाँ बैठी गायों का झुंड अचानक डरकर भागने लगा। इसके बाद भालू कुछ देर तक आराम से वहीं घूमता रहा और फिर चला गया.यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. आबादी वाले इस इलाके में भालू के दिखने से लोगों में दहशत का माहौल है.

कुछ पहले डेयरी की शॉप पर भी  मचाई थी तबाही

बता दें कि कुछ पहले माउंट आबू की एक डेयरी में घुसकर 3 भालुओं ने खूब तबाही मचाई थी. जिसकी घटना भी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. वीडियो के मुताबिक, एक मादा भालू और उसके साथ दो बच्चों ने दुकानों में तोड़फोड़ भी की थी.  भालुओं ने डेयरी के फ्रीजर में रखी कॉल्ड ड्रिंक की बोतल और दही आदि के पैकेट को फाड़कर खूब खाया जो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ था. इन दोनों घटनाओं के बाद से आबादी वाले इस इलाके में लोगों में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें; Rajasthan: भालुओं की पार्टी, फ्रीजर से निकाला पैकेट और फिर खाने लगे दही; देखें रोमांचक वीडियो

Advertisement
Topics mentioned in this article