Rajasthan: माउंट आबू में न्यू ईयर से पहले भालुओं का धमाल, गुलाटियां मारते और मस्ती करते हुए वीडियो वायरल

Rajasthan News: माउंट आबू में दो भालुओं के वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वहां मौजूद टूरिस्ट इन दोनों की कलाबाजियां देखकर हैरान रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कलाबाजियां मारता हुआ भालू
NDTV

Mount abu viral video: राजस्थान के जिले सिरोही के पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट माउंट आबू में दो भालुओं के स्टंट ने लोगों को रोमांचित कर दिया. यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. वहां आए एक टूरिस्ट ने इस वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

भालुओं की धमा चौकड़ी देख हैरान हुए टूरिस्ट

दरअसल यह सीन माउंट आबू के कुम्हारवाड़ा का है. जहां एक ग्राउंड में स्काउट्स के लिए रखे टायरों पर भालू अचानक आकर कूदने लगे. कभी वह वहां रखी रस्सियों पर झूल रहे थे, तो कभी एक पेड़ से दूसरे पेड़ से पर जाने के लिए कलाबाजी कर रहे थे. इतना ही नहीं, मस्ती में चूर दोनों भालुओं में से एक भालू बार-बार बच्चों की तरह खड़ा होकर डांस कर रहा था.  जिसे देखकर आस पास लोग हंस रहे थे. 

देखें वीडियो

करीब एक मिनट तक मस्ती करते रहे भालू

इसके अलावा दोनों अपनी मस्ती में  वहां रखे टायरों पकड़कर झूलते, लुढ़कते और काफी देर तक मस्ती करते दिखे. यह नजारा करीब एक मिनट तक चलता रहा, जिसे मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर सोश मीडिया पर वायरल कर दिया,  उनके इस अनोखे स्टंट देखकर वहां आएं टूरिस्ट और लोकल लोग काफी देर तक खड़े होकर हंसते रहे. 

Advertisement

माउंट आबू में करीब 250 की संख्या में रहते है भालू

वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, माउंट आबू इलाके में भालुओं की संख्या करीब 250 बताई जाती है.शहर के आस-पास आबादी वाले इलाकों में भालू दिखना आम बात हो गई है. फॉरेस्ट डिपार्टमेंट लगातार टूरिस्ट्स को यह मैसेज देने की कोशिश कर रहा है कि लोग भालुओं को न छेड़ें.

यह भी पढ़ें; राजस्थान की इस लोकेशन में होगी रेहान और अवीवा की रिंग सेरेमनी, प्रियंका गांधी का है पुराना नाता

Advertisement

यह भी पढ़ें; Rajasthan: VIP ट्रेड घोटाले में पुलिस का एक्शन, कस्टडी में मास्टरमाइंड, अब सुलझेगी ठगी के करोड़ों रुपयों की गुत्थी

Topics mentioned in this article