Mount Abu Temperature: माउंट आबू में शुरू हुई 'आइस एज'! बर्फीली ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, आने वाली है सफेद बर्फ की चादर

Mount Abu Weather: राजस्थान के माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग का अलर्ट जल्द माइनस में जाने की संभावना है, जिससे बाद हर तरफ सफेद बर्फ की चादर नजर आ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
माउंट आबू में कड़ाके की ठंड का आगाज: न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज
NDTV Reporter

Rajasthan News: पूरे राजस्थान समेत उत्तर भारत में अब कड़ाके की सर्दी का आगाज हो चुका है. जहां निचले इलाकों में घना कोहरा वाहनों की रफ्तार थाम रहा है, वहीं प्रदेश के इकलौते पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में ठंड ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. स्थानीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, माउंट आबू का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) लुढ़ककर करीब 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. मौसम में आए इस अचानक बदलाव से पूरे शहर की फिजाओं में अब बर्फीली ठंड का गहरा एहसास घुल गया है.

सर्दी से बचने के लिए अलाव और चाय का सहारा

तापमान में भारी गिरावट के कारण स्थानीय निवासियों और पर्यटकों की दिनचर्या में बदलाव आने लगा है. सुबह और देर शाम को लोग ठिठुरन से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. शहर में जगह-जगह चाय की थड़ियों (स्टॉल्स) पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. सुबह के समय लोग गर्म चाय की चुस्कियां लेते हुए सर्दी का आनंद ले रहे हैं और एक-दूसरे के साथ मौसम की चर्चा करते नजर आ रहे हैं. यह नजारा साफ दर्शाता है कि पहाड़ों पर अब भीषण सर्दी शुरू हो चुकी है.

माउंट आबू में बर्फीली फिजा! सुबह-सुबह अलाव के सहारे लोग.
Photo Credit: NDTV Reporter

आने वाले दिनों में 'माइनस' में जाएगा तापमान

मौसम विशेषज्ञों ने माउंट आबू के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है. मौजूदा ट्रेंड और पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की संभावित गतिविधियों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यहां का न्यूनतम तापमान माइनस (Negative) में जा सकता है. अगर तापमान शून्य से नीचे जाता है, तो माउंट आबू में सफेद बर्फ की चादर नजर आएगी. घास के मैदानों, गाड़ियों की छतों और खुले इलाकों में बर्फ की पतली परत जमने की उम्मीद है, जिसे देखने के लिए देश भर से पर्यटक बड़ी संख्या में माउंट आबू का रुख करते हैं.

राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन: माउंट आबू में सर्दी अपने शबाब पर.
Photo Credit: NDTV Reporter

पर्यटन और स्वास्थ्य पर असर

जैसे-जैसे सर्दी अपने शबाब पर आएगी, माउंट आबू में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी. बर्फीले नजारों को देखने के लिए पर्यटक भारी संख्या में यहां पहुंचते हैं, जिससे स्थानीय पर्यटन और व्यापार को बड़ा बूस्ट मिलता है. हालांकि, बदलते मौसम के साथ मौसमी बीमारियों (Seasonal Illnesses) का खतरा भी बढ़ गया है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी है. लोगों को गर्म कपड़े पहनने और सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने की हिदायत दी गई है, ताकि सर्दी-जुकाम और फ्लू जैसी बीमारियों से बचा जा सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- NIA ने खोली पाकिस्तान से हथियार-ड्रग्स तस्करी के मास्टरमाइंड विशाल पचार की कुंडली, UAPA के तहत चार्जशीट