सिरोही जिले में प्रदेश के सबसे ऊंचे पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू के सेंट मैरी क्षेत्र में रॉयल पैलेस होटल के नजदीक झोपड़ी में रहने वाले परिवार की 3 वर्षीय बच्ची रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है. परिजन के मुताबिक, बच्ची बीती शाम करीब साढ़े 4 बजे अन्य बच्चों के साथ झोपड़ी के बाहर खेल रही थी, इसी दौरान अचानक लापता हो गई.
माउंट आबू थाना पुलिस हरकत में आई
सूचना मिलते ही माउंट आबू थाना पुलिस हरकत में आई और रात में ही तलाश शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी) गोमाराम और थाना अधिकारी प्रदीप डागा स्वयं मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया, साथ ही विभिन्न टीमों का गठन कर बच्ची की तलाश शुरू की.
पुलिस ने वन विभाग की मदद ली
चूंकि घटना स्थल के आसपास घना वन क्षेत्र है, इसलिए पुलिस ने वन विभाग की टीमों की भी मदद ली है. रविवार सुबह से ही पुलिस, वनकर्मी और स्थानीय लोग मिलकर बच्ची की तलाश में जुटे हुए हैं. पुलिस ने इलाके में मौजूद सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि किसी सुराग का पता चल सके.
बच्ची की तलाश में जुटी पुलिस टीम.
पुलिस ने आसपास नाकाबंदी कर दी
डीएसपी गोमाराम ने बताया कि बच्ची के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी थी. आसपास के सभी संभावित स्थलों की तलाशी ली जा रही है, और क्षेत्र में नाकाबंदी भी कर दी गई है ताकि बच्ची को जल्द से जल्द सुरक्षित खोजा जा सके.
पुलिस की मदद में जुटे स्थानीय लोग
फिलहाल समाचार लिखे जाने तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस का कहना है कि जब तक मासूम का पता नहीं चल जाता, तब तक सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और चिंता का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोग भी पुलिस की मदद में जुटे हैं, ताकि तीन वर्षीय मासूम को सकुशल वापस लाया जा सके.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में 180 DSP सहित सीओ और ACP के ट्रांसफर, पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी