Rajasthan Coldwave: माउंट आबू में फिर -1 हुआ तापमान, गुरुशिखर पर -4 से भी कम; मौसम विभाग ने बताया कब तक रहेगी जमानेवाली ठंड

मौसम विभाग ने अलवर, दौसा, डीग, धौलपुर, भरतपुर,जयपुर, झुंझनू, खैरथल तिजारा, कोटा, कोटपुतली-बहरोड़, सीकर, बीकानेर, चूरू, डीडवाना कुचामन, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर और फलोदी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अपने घर की छत पर जमी बर्फ दिखाती एक स्थानीय लड़की
NDTV

Mount Abu: राजस्थान का ज्यादातर हिस्सा इन दिनों कड़ाके की ठंड से गुजर रहा है. राज्य में उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से बहुत तेज़ सर्दी पड़ रही है. राज्य के 19 जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सिरोही ज़िले में राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भी ज़बरदस्त ठंड पड़ रही है. वहां पहली बार जनवरी की शुरुआत से ही तापमान शून्य से नीचे जा रहा है. माउंट आबू में दो दिनों के बाद एक बार फिर से तापमान -1 डिग्री पर चला गया. माउंट आबू का तापमान 11वें दिन भी जमाव बिंदु से नीचे रहा. माउंट आबू में जनवरी में दूसरी बार तापमान माइनस 1 पर पहुंच गया.

बर्फ की जमी परत

माउंट आबू में के मुख्य बाजार में तापमान जमाव बिंदु से 1 डिग्री नीचे -1 रहा. पूरे इलाके में जगह-जगह पानी के ऊपर बर्फ की हल्की परत जम गई. खाली जमीनों पर घास पर और गाड़ियों के शीशों पर भी बर्फ की चादर जम गई.

वहीं गुरुशिखर का तापमान -4 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है. राजस्थान के सबसे ऊंचे स्थान गुरुशिखर का तापमान -4.4 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विभाग का मानना है माउंट आबू में लगातार मकर संक्रांति तक इस प्रकार का ही माहौल बना रहेगा.

ठंड में घूमने आए सैलानी
Photo Credit: NDTV

पर्यटक कर रहे मस्ती

इस मौसम में माउंट आबू में पर्यटक भी जमकर सर्दी का लुत्फ उठा रहे हैं. राजस्थान और बाहर के राज्यों से भी पर्यटक माउंट आबू में सर्दी और बर्फ का अनुभव कर रहे हैं. हालांकि सर्दी से बचने के लिए लोगों को अलावों का सहारा लेना पड़ रहा है.

Advertisement

19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

इस बीच राजस्थान के मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने अलवर, दौसा, डीग, धौलपुर, भरतपुर,जयपुर, झुंझनू, खैरथल तिजारा, कोटा, कोटपुतली-बहरोड़, सीकर, बीकानेर, चूरू, डीडवाना कुचामन, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर और फलोदी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें-: फतेहपुर में पारा -3.4 डिग्री पहुंचा, शीतलहर और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी; लोग घरों में कैद

LIVE TV देखें