Rajasthan: फिल्मी स्टाइल में खाकी का एक्शन, कोई बना भिखारी तो कोई मजदूर, किसान बनकर छिप रहे 3 भाइयों को ऐसे धर दोबचा

Rajasthan News: नोखा पुलिस ने 2 साल से फरारी काट रहे तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इन तीनों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नोखा पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए तीनों आरोपी भाई
NDTV

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर जिले की नोखा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. 2 साल से फरारी काट रहे तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके लिए पुलिस ने भेष बदलकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की भी योजना बनाई थी.  जिसके बाद रविवार को पुलिस को सफलता मिली और उन्होंने इन तीनों को भिखारी और मजदूर का भेष बदलकर ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर से पकड़ लिया. इन तीनों भाइयों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

क्या था मामला

यह घटना पिछले विधानसभा चुनाव के दिन की है, जब नोखा के बेरासर गांव में चुनावी झगड़े में महेंद्र नाम के एक युवक की बुरी तरह पिटाई की गई थी. इलाज के दौरान महेंद्र की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ये तीनों आरोपी फरार थे. तीनों भाई पिछले दो साल से भेष बदलकर फरार थे. और पिछले गिरफ्तारी से बचने के लिए सभी आरोपी कभी किसान तो कभी मजदूर बनकर नेपाल बॉर्डर, असम और दूसरे बॉर्डर वाले राज्यों में छिपते रहे. पुलिस ने उन्हें ओडिशा-छत्तीसगढ़ के महासमुंद से पकड़ा.

पुलिस ने भिखारी और मजदूर का भेष बदलकर आरोपियों को पकड़ा

जिला पुलिस अधीक्षक कविंदर सिंह के निर्देशन में बनी स्पेशल टीम काफी समय से इन आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही थी. टीम के मेंबर्स ने भिखारी और मजदूर का भेष बनाया ताकि आरोपियों को कोई सुराग न मिले. इसके बाद साइबर सेल की टेक्निकल मदद लेते हुए टीम की जमीन पर पैनी नज़र से आखिरकार ये वॉन्टेड क्रिमिनल्स पकड़े गए.

यह भी रहे मौजूद

 इस सफल ऑपरेशन में ASI जय किशन, हेड कांस्टेबल देवाराम, कांस्टेबल हरि नाथ, कैलाश, सुमित, बलवान और शिव प्रकाश के साथ साइबर टीम के ASI दीपक यादव और दिलीप सिंह ने अहम रोल निभाया.

यह भी पढ़ें: सरिस्का का न्यू ईयर से पहले सैलानियों को सरप्राइज, अचानक सामने आई बाघिन ST-9, कैमरे में कैद हुई शाही चाल

Advertisement

Topics mentioned in this article