Hanuman Beniwal Viral video: चूरू के बीदासर की गलियो से नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें आरएलपी सुप्रीमो के तीखे तेवर देखकर सब लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे है. वायरल वीडियो कल यानी वीर तेजाजी मंदिर के जागरण कार्यक्रम में देखने को मिला. जहां उन्होंने नशे में धुत एसएचओ की जमकर फटकार लगाई है.
एसएचओ को नशे में पाया
हनुमान बेनीवाल चूरू के बीदासर में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. रात को जब वे सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्होंने मंच पर खड़े बीदासर एसएचओ कैलाश चंद यादव और कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को नशे में पाया.
वीडियो देखें
नशे में धुत एसएचओ को जमकर लताड़ा
वीडियो में बेनीवाल गुस्से में कहते हैं, "थानेदार जी, आप नीचे जाओ... ए नीचे उतरो, नशा कर रखा है सभी ने. दिमाग खराब है क्या? चलो यहां से. " उन्होंने एसएचओ को देखते हुए कहा, "क्या देख रहे हो मेरी तरफ, उतरो नीचे. जाओ यहां से... नीचे आऊं क्या मैं? बकवास कर रहे हो. दिमाग आउट हो रहा है क्या तुम्हारा? दारू पीकर मंच पर आए हो, शर्म नहीं आती. औकात में रहो अपनी."
एसपी और आईजी को बुलाने की दी चेतावनी
उन्होंने आगे कहा, "ये आधे पुलिसवाले दारू पीते हैं. अब चुपचाप यहां से चले जाओ. मैं सभी का मेडिकल कराऊंगा पटककर. चलो यहां से." उन्होंने चेतावनी दी कि अगले पांच मिनट में सभी पुलिसकर्मी वहां से चले जाएं, नहीं तो वे एसपी और आईजी को बुलाकर मौके पर ही उनकी मेडिकल जांच करवाएंगे. उन्होंने कहा, "शराब पीते हुए शर्म नहीं आती, बड़े बेशर्म लोग हो."