Rajkumar Roat Death threat: बांसवाड़ा-डूंगरपुर संसदीय क्षेत्र से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. इस धमकी में सांसद को गोली मारने वाले व्यक्ति को एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है. इस सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद सांसद राजकुमार रोत ने डीजीपी और आईजी को शिकायत करने की तैयारी कर ली है.
पत्रकार वार्ता के लाइव कमेंट में मिली धमकी
मिली जानकारी के अनुसार, सांसद राजकुमार रोत ने बीते मंगलवार को उदयपुर में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की थी. इसमें उदयपुर जिले के नाई थाना पुलिस की कार्यशैली के विरोध में की गई थी, जहां सांसद ने आरोप लगाया था कि पुलिस एक मर्डर के मामले में आदिवासियों को झूठा फंसाकर उनकी जमीनें हड़पने का प्रयास कर रही है. जब यह पत्रकार वार्ता सोशल मीडिया पर लाइव चल रही थी, तभी चंद्रवीर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने लाइव कमेंट किया. इसी में उसने सांसद राजकुमार रोत को गोली मारने पर एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा कर दी.
धमकी में लगाए गंभीर आरोप
चंद्रवीर सिंह ने अपने कमेंट में सांसद रोत पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. उसने सांसद पर ईसाई होने और सर्व समाज में माहौल खराब करने का आरोप लगाया. यह धमकी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है.
सांसद ने डीजीपी-आईजी से की शिकायत
सोशल मीडिया पर खुलेआम मिली इस जानलेवा धमकी के वायरल होने के बाद सांसद राजकुमार रोत ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. इसे लेकर सांसद रोत अब डीजीपी और आईजी को पत्र लिखकर सम्बंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की करने के लिए शिकायत दर्ज कराएंगे.
यह भी पढ़ें; पुलिस नाकाबंदी से बचकर भागते हुए गो-तस्कर की मौत, हरियाणा से राजस्थान तक गौ मांस की बिक्री का करता था काम