Rajasthan: 'मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए', बालमुकुंद आचार्य बोले- डोटासरा ने रचा है मेरे ऊपर हमले का षड्यंत्र

Rajasthan Loudspeaker: बालमुकुंद आचार्य का कहना है कि रात 2 बजे अगर किसी को सहरी के लिए जगाना है तो मोबाइल पर कॉल करके भी जगा सकते हैं. देर रात बजने वाले लाउडस्पीकर को बंद किया जाना चाहिए.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अपनी सुरक्षा बढ़ाने की बालमुकुंद आचार्य ने सरकार से मांग की है.

Rajasthan News: राजस्थान की हवा महल सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य (Balmukund Acharya) ने बुधवार सुबह सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने विशेष समुदाय को उकसाने का काम किया. मुझे ऐसा लगता है कि डोटासरा ने ही मेरे ऊपर हमले का षड्यंत्र रचा. इसलिए मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए.'

'सहरी के लिए कॉल करो, स्पीकर मत बजाओ'

भाजपा नेता का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब प्रदेशभर में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज कम करने की मांग पर विवाद हो रहा है. यह मांग बालमुकुंद आचार्य ने ही उठाई है और वे अभी भी इस पर अडिग हैं. आज भी विधायक बालमुकुंद ने अपनी मांग को दोहराते हुए कहा, 'लाउडस्पीकर की आवाज कम होनी चाहिए. सहरी के समय भी देर रात बजने वाले लाउडस्पीकरों को बंद किया जाना चाहिए. रात 2 बजे अगर किसी को जगाना है तो मोबाइल पर कॉल करके भी जगा सकते हैं.'

Advertisement

'डोटासरा ने मेरा नहीं, सनातन का अपमान किया है'

इससे पहले बालमुकुंद आचार्य ने डोटासरा को पेपर लीक माफिया बताया था. उन्होंने मंगलवार को कहा था, 'पेपरलीक माफिया गोविंद सिंह डोटासरा ने या तो मेरी कहीं सुपारी दे दी है, या उन्होंने किसी को मुझे मारने के लिए उकसाया है. उन्हें कैसे पता कि मेरी जान को खतरा है? मैं सीधे तौर पर उन पर मेरी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाता हूं. उनके शब्दों से मेरा नहीं, बल्कि सनातन का अपमान हुआ है. ऐसा करके उन्होंने फिर साबित कर दिया है कि कांग्रेस हमेशा से सनातन और भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. समय आने पर जनता उन्हें जवाब देगी. भविष्य में वह कांग्रेस मुक्त भारत के विजन में अग्रणी भूमिका निभाएंगे.'

Advertisement

गोविंद सिंह डोटासरा ने क्या बयान दिया था?

बालमुकुंद आचार्य की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था, 'यह हमारा दुर्भाग्य है कि ऐसे नमूने विधानसभा में आ गए हैं. उन्हें जनता ने अपनी समस्याओं के लिए चुना है. लेकिन वे हिंदू-मुस्लिम करके नफरत फैलने और धर्मेंद्र से केले मंगवाकर खाने का काम कर रहे हैं. वे राजस्थान की विधानसभा के 200 जनप्रतिनिधियों में एक हैं. उनका काम अपने क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाना, उनकी समस्याओं का समाधान करना और उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाना होना चाहिए. उनके इस बयान के बाद भगवान करे वे सुरक्षित रहें. उनकी सुरक्षा भी बढ़ा देनी चाहिए, क्योंकि जो हरकतें वो कर रहे हैं पता नहीं कब, किसका, क्या दिमाग फिर जाए.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- हास्‍य कव‍ि केशरदेव के बयान पर बखेड़ा, एक मंच पर आए हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस व‍िधायक मुकेश भाकर

ये VIDEO भी देखें