Looteri Dulhan: राजस्थान में लुटेरी दुल्हन के गैंग का भंड़ाफोड़, शादी का लालच देकर ठगे 2.50 लाख रुपये

Rajasthan News: नागौर में शादी का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. यह गिरोह लोगों का फायदा उठाकर उनसे लाखों की ठगी करता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लुटेरी दुल्हन

Nagaur Crime News: राजस्थान के नागौर में शादी का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. यह गिरोह लोगों का फायदा उठाकर उनसे लाखों की ठगी करता था. पुलिस ने इस मामले में एक महिला लुटेरी दुल्हन समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

 ठगी में लोगों से ठगे थे 2.50 लाख रुपये 

कोतवाली थाना पुलिस के पुलिस अधीक्षक, नागौर के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार और थानाधिकारी रामतप विश्नोई के कार्रवाई की गई.  इस मामले की मुख्य आरोपी कविता को गिरफ्तार कर लिया गया है. कविता के साथ उसके साथी जावेद अली, किरण, हरिसम उर्फ ​​हरि और अजमुद्दीन को भी गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों ने मिलकर शादी का झांसा देकर लोगों से ₹2.50 लाख की ठगी की.

लुटेरी दुल्हन कविता
Photo Credit: NDTV

पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

मामला तब सामने आया जब नागौर  के रहने वाले शांतिलाल दर्जी ने पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. पीड़ित ने बताया कि एक महिला और उसके साथी ने उसके बेटे की शादी कराने के बहाने उसे जाल में फंसाया. आरोपियों ने शादी का झांसा देकर उससे 2.50 लाख रुपये ठग लिए और बाद में फरार हो गए. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरोह का पता लगाया. जिसके बाद इन्हें पकड़ने की कार्रवाई की गई. जांच में पता चला कि यह गिरोह लंबे समय से इसी तरह की ठगी कर रहा था.

कविता है इस गैंग की लुटेरी दुल्हन

गिरफ्तार आरोपियों में कविता (30) इस गिरोह की लुटेरी दुल्हन है, जो भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बनाती थी. गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में किरण (38), जावेद अली (40), हरिसम उर्फ ​​हरि (36) और अजमुद्दीन शामिल हैं. इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने इन सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है, जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

Topics mentioned in this article